नागपुर :- भगवान सदाशिव कभी अपने भक्तों को निराश नहीं करते। वे थोड़ी सी भक्ति, समर्पण से ही प्रसन्न हो जाते हैं। उक्त आशय के उद्गार रेशिमबाग में आयोजित की गई शिव पुराण के आखिरी दिन योगेश कृष्ण महाराज ने कहे। कथा के अंतिम दिवस भक्तों ने फूलों की होली का आनंद लिया। प्रवचन के बाद हवन,महाआरती की गई। पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इसका लाभ उपस्थित अनेक भक्तों ने लिया।