नागपूर :- वेकोलि में दो दिवसीय 53वीं क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 29.10.2024 को माइन रेस्क्यू स्टेशन इंदौरा में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों, मोइल, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, आरसीसीपीएल, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील तथा वेकोलि की महिला टीम सहित कुल 12 टीमों ने भाग लिया। यह समारोह वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता तथा खान सुरक्षा उप – महानिदेशक (पश्चिमी अंचल) रामावतार मीणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक की भूमिका खान सुरक्षा निदेशक (एन. आर -1) पश्चिमी अंचल नीरज कुमार ने निभाई वही विशिष्ठ अतिथियों के रूप में वेकोलि के निदेशक (तकनीकी) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त तथा कार्मिक) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे तथा खान सुरक्षा निदेशालय के, खान सुरक्षा निदेशक (परासिया क्षेत्र) अल्ताफ हुसैन अंसारी, खान सुरक्षा निदेशक, (एन आर -2) पश्चिमी अंचल के. रविंदर, खान निरीक्षक (ओ.एच.एस), पश्चिमी क्षेत्र डॉ. कौशिक सरकार, कोल इंडिया सैफटी बोर्ड मेंबर सी. जे. जोसेफ, वेकोलि संचालन समिति के सदस्य गण प्रमुखता से उपस्थित रहे।
इस भव्य समारोह में ओवर-आल श्रेणी में वेकोलि के नागपुर क्षेत्र को प्रथम, पाथाखेड़ा क्षेत्र को द्वितीय तथा बल्लारपुर क्षेत्र को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण महाप्रबंधक (बचाव) दिनेश बिसेन ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एस एवं सी) डी. बी. रेवतकर ने दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी तथा कर्मी गण उपस्थित रहे।