स्वयं को शिक्षित व बेहतर बनाएं : ढोकने

– महाराष्ट्र प्लंबिंग एसो. ने मनाया विश्व प्लंबिंग दिवस

नागपुर :-महाराष्ट्र प्लंबिंग एसोसिएशन व ट्रू फ्लो के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक उपक्रम निमित्त विश्व प्लंबिंग दिवस उत्साह से बैद्यनाथ चौक में मनाया गया। इस अवसर पर शहर में प्लंबिंग की जीवन आवश्यक सुविधा मुहैया कराने वाले अनेक प्लम्बर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएआरडीसीओ के विदर्भ विभाग के अध्यक्ष घनश्याम ढोकने, आईआईआईडी के अध्यक्ष हिमांशु ठक्कर, शासकीय आईटीआई के प्राचार्य प्रमोद ठाकरे, ट्रू फ्लो अधिकारी अशोक अड़के उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। शहर के सभी इलाकों से आए पलम्बर्स को संबोधित करते हुए घनश्याम ढोकने ने कहा कि हमेशा कुछ नया सीखें, ज्ञान अर्जित करें। अपने आप को बेहतर बनाएं।

प्रास्ताविक महाराष्ट्र प्लंबिंग एसोसिएशन विदर्भ प्रमुख जीवन राजूरकर व नागपुर प्रमुख नामदेव चौधरी ने रखा. सचिव श्रीहरि गांगल ने सभी को विश्व प्लम्बर दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आईटीआई के प्रशिक्षक जयन्त काटकर, पंकज देशमुख का सम्मान किया गया। उत्कृष्ट प्लंबिंग कार्य के लिए मनोज चौरावार को सम्मानित किया गया। आभार अनूप नबीरा ने माना। सफलतार्थ अनिल राऊत, रतन बीजेवार, मोमिन खान, रवि पुनसे, राजू पाल ने अथक प्रयास किया। उत्कृष्ट प्लंबिंग कार्य के लिए मनोज चौरावार को सम्मानित किया गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

‘सुराज्य अभियान’की सफलता : अवैध प्रवासी एप बंद करने की परिवहन विभाग द्वारा सूचना!

Wed Mar 13 , 2024
– करोडों यात्रियों को लूटनेवाले प्रवासी एप पर आर्थिक दंड सहित फौजदारी अपराध प्रविष्ट किया जाए ! – ‘सुराज्य अभियान’की मांग नागपूर :- प्रवासी यातायात व्यवसाय (passenger transport business) करने हेतु केंद्र सरकार से अनुमति लिए बिना अवैध एग्रीगेटर का व्यवसाय करनेवाले ‘मेक माय ट्रिप’, ‘रेड बस’, ‘गोआयबिबो’, ‘सवारी’, ‘इन ड्राईव’, ‘रैपीडो’, ‘क्वीक राईड’ इसप्रकार कुल 18 प्रायव्हेट प्रवासी एप […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com