ED ने नागपुर में सुपारी कारोबारियों के यहां मारा छापा…

नागपूर –  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह नागपुर में सुपारी कारोबारियों के यहां छापेमारी की। इस कार्रवाई से नागपुर और मध्य भारत के सुपारी कारोबारी आक्रोशित हो गए हैं. असम पुलिस द्वारा शहर में सुपारी किंग छटवाल ​​की गिरफ्तारी की खबर के बाद दिग्विजय ट्रांसपोर्ट के प्रकाश गोयल, आसिफ कलीवाला, हिमांशु भद्रा समेत अन्य के यहां छापेमारी से सुपारी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

छापे मारे गए सभी व्यापारी विदेश से सुपारी आयात करते हैं। वह पहले भी विभिन्न जांच एजेंसियों के राडार पर आ चुका है। इस छापेमारी करने वाली ईडी की टीम में मुंबई और अन्य शहरों के अधिकारी शामिल हैं.  छापेमारी की खबर जैसे ही शहर में जंगल की आग की तरह फैली, अन्य  व्यवसायियों को सतर्क कर दिया गया। इससे पहले सीबीआई ने अवैध धंधे पर लगाम लगाने की भी कोशिश की थी।

सुपारी व्यापारी इंडोनेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका से सुपारी का आयात करते थे सुत्रो के मुताबिक अल्ताफ कलीवाला सुपारी, वाशिम बावला सुपारी और अन्य के साथ मास्कसथ ओल्ड कॉर्पोरेशन बिल्डिंग केरला गल्ली में गोयल ट्रेडिंग में छापेमारी की जा रही है इस छापेमारी में विभिन्न राज्यों से पूर्व में छापेमारी में बरामद सुपारी से संबंध होने की चर्चा की जा रही है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

पारशिवनी पोलिस स्टेशन च्या सभागृहात जेष्ठ नागरिकाची बैठक संपन्न.

Thu Dec 1 , 2022
पारशिवनी :- पोलिस स्टेशन पारशिवनीच्या सभागृहात आज बुद्धवार दिनांक 30/ नवबर /2022 रोजी दुपारी १.00 ते २.०० वाजता दरम्यान पोलिस निरीक्षक राहुल सोनवणे  पोलीस स्टेशन पारशिवणी यांचे मार्गदर्शनात कम्युनिटी पोलिसिंग संबंधाने जेस्ट नागरिक यांची मिटिंग घेण्यात आली व सलोखाचे सबंध राहणे . मिटिंग दरम्यान त्यांचा समस्या बाबत चर्चा करून त्यांना उद्भवणाऱ्या अडीअडचणी विचारण्यात आले तसेच बालविवाह, बालमजुरी, अपघात, व कोणताही […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!