कोदामेंढी :- चाचेर-निमखेडा जि.प.क्षेत्र और निमखेडा पं .स.क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले गट ग्रा.पं.दुधाळा (बार्शी) मे पालकमंत्री खेत पांदण रस्ते द्वारा दुधाळा मे दो और तीन पांदण बार्शी मे खनिज महामंडल की ओर से ऐसे पाचोही पांदण रस्ते की मंजूरी के लिए बार बार पाठपुरावा सरपंच झलके ने करके पाचोही पादण रास्तों के मिट्टीकाम सरपंच उमेश गंगाधर झलके के हाथो हाल ही मे भूमिपूजन किया गया.इस अवसर पर उपसरपंच सुखदेव रोशनखेडे, गजानन हिवसे, दामोदर हिवसे, विठ्ठल चौधरी, अजय झलके, सुरेश हिवसे, राजकुमार झलके, भागवत वाहने, कमलाकर झलके, जगदीश वाहने, श्रीधर कड़े,अभिषेक दोडके, विक्रम वासनिक, भारत लोंढेकर, संजय हिवसे, चंदू वाहने, गौतम पवनिकर और किसान उपस्थित थे. दो गावके सभी किसानों के सहकार्य से पांचोही पांदण रास्तो के मिट्टीकाम पुरा होने की जानकारी सरपंच झलके ने दी.विधायक एड.आशिष जयस्वाल का भी विशेष सहयोग मिलने से ग्रा.पं.और किसानों ने उनका आभार व्यक्त किया है.
गट ग्रामपंचायत दुधाळा (बार्शी) मे पाच पांदण रास्तों के मिट्टीकाम पुरे – झलके
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com