– महावीर युथ क्लब दक्षिण नागपुर का उपक्रम
नागपुर :-समग्र जैन समाज की अग्रणी युवक संस्था महावीर युथ क्लब परिवार की अंगीकृत शाखा महावीर युथ क्लब-दक्षिण नागपुर की ओर से “धमाल डांडिया” धार्मिक थीम बेस्ड गरबा नृत्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन कविवर्य सुरेश भट सभागृह में आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का उद्घाटन सतीश पेंढारी जैन, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में अभयकुमार पनवेलकर उपस्थित थे l मुख्य अतिथि जगदीश गिल्लरकर, विशेष अतिथि में महेन्द्र सिंघवी, कमलेश जैन सिंघवी,महेंद्र जैन (वाडी), राजेश ढालावत, सुरेश अवथनकर, राजु गड़ेकर, सागर तुपकर, सुनील शाहकार,महेंद्र शिवणकर, किशोर मेंढे, मनोज सावलकर,नितिन नखाते, प्रशान्त मानेकर जैन उपस्थित थे l
दिप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया मंगलाचरण सौ मंगला मेंढे ने किया, एकवीरा शारदा उत्सव मंडल ने विशेष प्रस्तुति दे कर सभागार को मंत्रमुग्ध कर दियाl
कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन शुभांगी पोहरे एवं प्रा. आदेश बरया जैन ने किया, प्रस्ताविक दक्षिण नागपुर के अध्यक्ष गौरव शाहकार ने किया, महिला वर्ग को विशिष्ठ मंच प्रदान करने के लिये, विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में जैन समाज के सभी गरबा ग्रुप को सम्मिलित किया गया था l प्रथम पुरस्कार नृत्य निर्वाण ग्रुप को,द्वितीय पुरस्कार स्नेह महिला मंडल को तो तृतीय पुरस्कार परवारपुरा महिला मंडल को चुना गया l परिक्षक की भूमिका मे श्रीमती श्रद्धा जैस, आरती खंडेलवाल एवं दारिणी मनीष ने निभाई l आभार प्रदर्शन मनोज मांडवगडे ने किया l
कार्यक्रम के सफलता के लिये पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश सावलकर, प्रदीप सवाने, गिरीश विटालकर, गिरीश हनमंते, दर्शन जाम्भोरे, प्रशांत कहाते,मनोज माण्डवगड़े,नितिन पलसापुरे, जितेंद्र गड़ेकर, सुनील रोहने,तेजस भागवतकर, सिद्धांत नखातेे, जय बुलबुले, शैलेश राऊलकर, मनीष पिंजरकर,परेश डाखोरे ,सौ. अनामिका मोदी, रेशमा जैन, सरिता सावलकर, वैशाली नखाते, शुभांगी पाण्डवकर, ने प्रयास किये।
प्रमुख उपस्तिथि मे डॉ.नरेंद्र भुसारी, रविन्द्र भुसारी, विनय सावलकर, अजीत ढालावात, प्रशांत भुसारी, अविनाश शाहकार,संजय काले, बाबा पदम,दिनेश जैन, राजेश जैन,मनोज बंड,रमेश उदेपुरकर, मनुकान्त गड़ेकर, श्रीकांत तुपकर, प्रदीप तुपकर, डॉ ऋचा, राजकुमार जैन, विनोदजी गिल्लरकर, कमल बज, रविकांत जैन,अनंत शिवनकर, राहुल नखातेे, जिनेन्द्र लालाजी जैन,सौ जया गडेकर, पूजा मानेकर, निलम जैन, आदि समाज के गणमान्य उपस्थित थे l यह जानकारी प्रसार प्रचार प्रमुख हिराचंद मिश्रीकोटकर ने दी l