विशालगढ पर अतिक्रमण के खिलाफ लड़ने वाले शिवप्रेमियों पर दर्ज मामले वापस लेने की हिंदू जनजागृति समिति की मुख्यमंत्री से मांग!

– किसी पर भी अन्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं होने देंगे; साथ ही विशालगढ़ पर सभी अतिक्रमण हटाएंगे ! – मुख्यमंत्री का आश्वासन

पंढरपुर (सोलापुर) :- विशालगढ़ पर अतिक्रमण के विरुद्ध आंदोलन करने वाले शिवप्रेमियों पर प्रशासन द्वारा अन्यायपूर्ण कार्रवाई करते हुए झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इन मामलों को तुरंत वापस लेने की मांग हिंदू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य संगठक सुनील घनवट ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पंढरपुर स्थित सरकारी विश्रामगृह में मिलकर की। इस समय शिवसेना के मुख्य सचेतक और विधायक भरतशेठ गोगावले उपस्थित थे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसी पर भी हम अन्याय नहीं होने देंगे, साथ ही विशालगढ पर सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। केवल विशालगढ ही नहीं, बल्कि राज्यभर में जितने भी गड-किलों पर अतिक्रमण हुए हैं, सभी हटाए जाएंगे, साथ ही सभी किलो-दुर्गों का शासन द्वारा संरक्षण और विकास कर उनकी पवित्रता कायम रखी जाएगी।’’

छत्रपति शिवाजी महाराज के पदस्पर्श से पावन हुए विशालगढ पर सैकड़ों अतिक्रमण हो गए हैं। इन्हें हटाने के लिए प्रशासन ने समयसीमा में कार्रवाई नहीं की। जिससे शिवप्रेमियों का गुस्सा फूटा; लेकिन आंदोलन करने वाले किले-दुर्ग प्रेमियों पर डकैती जैसे धाराएं लगाना, साथ ही कई निर्दोष हिंदुओं को गिरफ्तार करना, यह अत्यंत गलत है और इस मामले में सभी हिंदुओं पर लगे मामले तुरंत वापस लिए जाएं। साथ ही, वर्तमान में अवैध निर्माण हटाने की शुरू हुई मुहिम को विशालगढ़ के सभी अवैध निर्माण हटाकर ही पूरा किया जाए, और राज्य के जिन किलों पर अवैध निर्माण हुआ है, उन सभी अवैध निर्माण को सरकार तुरंत हटाए, ऐसी मांग भी समिति की ओर से की गयी ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

लोकनाथ स्वामी महाराज के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रभुपादानुगा स्मृत्योत्सव संपन्न

Fri Jul 19 , 2024
नागपूर :- इस्कॉन संस्थापकाचार्य ए सी भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज का 75 वा जन्म दिन, तीन दिवसीय कार्यक्रम अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रथम दिवस प्रभुपाद के शिष्यों द्वारा अपने गुरु श्रील प्रभुपाद का स्मरण एवं गुणगान किया गया। दूसरे दिन का कार्यक्रम भी सुबह 4.30 बजे मंगल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com