धूमधाम से निकलेगी 111 फुट की दिव्य ध्वजा यात्रा

– श्री रामदेव बाबा सेवक संघ का आयोजन

– तैयारी पूर्णता पर

नागपुर :-श्री रामदेव बाबा सेवक संघ की ओर से भादवा सुदी दूज के दिन श्री रामदेव बाबा के अवतरण दिवस पर 5 सितंबर को 111 फुट की दिव्य ध्वजा यात्रा देशपांडे लेआउट के श्री रामदेव बाबा हनुमान मंदिर से धूमधाम से निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां अपनी पूर्णता पर हैं। इस संबंध में हाल ही में सभा का आयोजन किया गया।

सभा में उपस्थित भक्त समूह ने बताया कि दिव्य ध्वजा यात्रा से पूर्व सुबह 7 बजे कामठी के बाप जी के हाथों पूजा आरती की जाएगी। पश्चात सुबह 7:30 बजे यात्रा मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा का बीच में जगह-जगह श्रद्धालु भक्तों की ओर से स्वागत किया जाएगा। इसके लिए भव्य स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं। सभी भक्तों से बड़ी संख्या में ध्वजा यात्रा में शामिल होने का अनुरोध श्री रामदेव बाबा सेवक संघ की ओर से किया गया है।

सभा में विशेष रूप से बजरंग जांगीड़, विजय अग्रवाल, संतोष जांगीड़, प्रदीप सोलंकी, कानाराम सौऊ, जीवनराम चौधरी, जीतेंद्र स्वामी, महेश बाहेती, सुरेश सोलंकी,ओमप्रकाश सोनी, राकेश पवार, गणेश पवार, पैलेस जोशी, महेश राठी, मनोज जोशी, पंडित खुशालीराम पालीवाल, जसूराम, जगदीश चौधरी, सोहनलाल जांगीड़, वनराज देवासी, हरीश देवासी सहित अन्य उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पुलक मंच परिवार की नई कार्यकारणी गठित

Wed Sep 4 , 2024
– अध्यक्ष : जगदीश गिल्लरकर  – महामंत्री : राजेश जैन नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार भगवान महावीर वार्ड की कार्यकारिणी भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव के निर्देशानुसार गठित की गई हैं जिसके अनुसार जगदीश गिल्लरकर अध्यक्ष, राजेश जैन को महामंत्री पद पर निर्विरोध चयन हुआ हैं. पुलक मंच परिवार गत 2005 से नागपुर में सक्रिय हैं. पुलक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com