– अध्यक्ष : जगदीश गिल्लरकर
– महामंत्री : राजेश जैन
नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार भगवान महावीर वार्ड की कार्यकारिणी भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव के निर्देशानुसार गठित की गई हैं जिसके अनुसार जगदीश गिल्लरकर अध्यक्ष, राजेश जैन को महामंत्री पद पर निर्विरोध चयन हुआ हैं. पुलक मंच परिवार गत 2005 से नागपुर में सक्रिय हैं. पुलक मंच परिवार का उद्देश धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ क्षेत्र में निरन्तर सेवाकार्य करना हैं. आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुंचाना हैं. जैन धर्म का प्रचार-प्रसार करना, मानव सेवा के कार्य करना हैं. कार्यकारिणी इस प्रकार हैं. परम संरक्षक मनोहरराव उदेपुरकर, संरक्षक मनीष मेहता, शरद मचाले,पंकज बोहरा, संयोजक सूरज पेंढारी जैन, कार्याध्यक्ष नरेश मचाले, उपाध्यक्ष सुरेश महात्में, शिक्षा मंत्री सचिन नखाते, कोषाध्यक्ष प्रकाश उदापुरकर,प्रवक्ता अमोल भुसारी, सांस्कृतिक मंत्री राजेंद्र जैन, कार्यकारिणी में मनोज बंड, रमेश उदेपुरकर, कुलभूषण डहाले, अनंतकुमार शिवनकर, शांतिनाथ भांगे, नीलय मुधोलकर, मंगेश बिबे, विजय कापसे, शशिकांत बानाईत, संजय पांडवकर, अतुल महात्मे, राजेश कहाते, प्रशांत आलसेट, प्रमोद राखे, निलेश महात्मे, विनय सावलकर, महेंद्र शिवनकर, अविनाश शहाकार, सचिन जैन, पराग पोहरे, निलेश विटालकर शामिल हैं.