CBI की दिल्ली टीम ने शुरू की जांच, सोलार ग्रुप पर साइबर अटैक का मामला 

नागपुर :- सोलार इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर हुए साइबर अटैक के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की दिल्ली टीम ने शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि प्रकरण की जांच सीबीआई की विशेष टीम को सौंपी गई है जो साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जांच में माहिर है.

दिल्ली से आई टीम ने सिटी पुलिस से प्रकरण से जुड़े सभी दस्तावेज ले लिए हैं. 15 दिनों तक दस्ते ने शहर में जांच मुहिम चलाई.

जनवरी महीने में ब्लैक कैट और अल्फा फाइव नामक साइबर अपराधियों के ग्रुप ने सोलार ग्रुप की वेबसाइट पर रैनसमवेयर अटैक किया था. कंपनी की वेबसाइट हैक करके महत्वपूर्ण डेटा चोरी किया था. ईमेल पर लिंक भेजकर वार्तालाप करने को कहा था. ग्रुप द्वारा तुरंत कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम-इंडिया (सीईआरटी-इन) और नागपुर पुलिस से शिकायत की गई.

रक्षा से जुड़ा मामला होने के कारण राज्य सरकार ने केंद्र को भी सूचित किया. केंद्र की लगभग 1 दर्जन एजेंसियों के अधिकारी नागपुर पहुंचे थे. प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने का प्रस्ताव रखा था. बीते महीने राज्य सरकार ने इस संबंध में अध्यादेश भी जारी किया. सीबीआई के अधिकारियों ने नागपुर पहुंचकर सिटी पुलिस से सभी दस्तावेज हासिल कर जांच शुरू कर दी है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्यपालांनी घेतली पंतप्रधानांची भेट

Tue Apr 11 , 2023
नवी दिल्ली :- महाराष्ट्राचे राज्यपाल रमेश बैस यांनी आज पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांची नवी दिल्ली येथे सदिच्छा भेट घेतली. राज्यपाल पदाचा कार्यभार स्वीकारल्यानंतर राज्यपालांची पंतप्रधानांसोबत ही पहिलीच भेट होती. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com