उपमुख्यमंत्री देवेंद्र 2 के हाथो किया रामझूला फैस 1 का उदघाटन
रामझूला फैस 1 पे कांग्रेसियों ने दोहडाई बाइक व कार
नागपुर :- शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आमदार विकास ठाकरे और प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष आमदार डॉक्टर. वाजाहत मिर्ज़ा के आदेश अनुसार नागपुर शहर (जिल्हा) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में आज राममंदिर के सामने रामझूला फैस 1 को वापस चालु कराने के लिए आंदोलन किया ,साथ ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मुखौटा पिनाकर फिदा काट कर रामझूले पे गाडियां चलाई ..
इस मौके पर वसीम खान ने बताया कि नागपुर शहर में रामझूला फैस 1 का काम कही महीनों से चालू है जो कि अब पूरा चुका है जिसका उदघाटन 26 जनवरी को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथो होना था, लेकिन भाजप के नेताओ को व उपमुख्यमंत्री को आम नागरिकों कि फिक्र नहीं है… राममंदिर से किंग्सवे के लिए उतर रहा रास्ता शुरू कराना बहुत ज्यादा जरूरी होगया है क्युकी आय दिन यह पे ट्राफिक जाम रहता है ,जिससे आम नागरिकों बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है…इस आंदोलन में ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टम, कांग्रेस उपाध्यक्ष राजा चिलाटे, आशीष दीक्षित, अनील मछले, दानिश, बाबा खान,रामदास वानखेड़े , अज्जु पठान, नायडू, अजय चव्वान, पवन चांदपुरकर, शितिज साखरे, सरफराज, जीशान,फैज व आदि उपस्थित थे