वेकोलि में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2023 का शुभारंभ

नागपूर :-अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने आज सुरक्षा ध्वज फहरा कर वेकोलि में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा-2023 का शुभारंभ किया। यह सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक : 23 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक मनाया जाएगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार ने पखवाड़े के महत्व को बताते हुए कहा कि इससे कर्मियों में जागरुकता के साथ सहभागिता बढ़ती है। सुरक्षा वेकोलि की प्राथमिकता है एवं सभी को सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने सभी से सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए शून्य दुर्घटना की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।

उद्घाटन समारोह में निदेशक (तकनीकी/कार्मिक) जे. पी. द्विवेदी ने सुरक्षा शपथ दिलाई, जिसे टीम वेकोलि के सदस्यों ने दोहराया और सेफ़्टी के सभी मानकों के पालन करने एवं सुरक्षा के अनुशासन को पूर्णतः अंगीकार करने का संकल्प लिया। तत्पूर्वी उपस्थित अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) ए. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य सी. जे. जोसफ़ तथा महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष एवं कर्मी बढ़ी संख्या में उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या संकल्पनेतून नागपुरात भव्य नमो महारोजगार मेळावा

Thu Nov 23 , 2023
नागपूर :- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या संकल्पनेतून व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय, महाराष्ट्र शासन व महाराष्ट्र शासन कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता आणि नाविन्यता विभाग यांचा मार्फत दिनांक ९ आणि १० डिसेंबरला जमनालाल बजाज भवन, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ परिसर, अमरावती रोड, नागपूर येथे भव्य असा नमो महारोजगार मेळावा आयोजित आहे. या महारोजगार मेळाव्यामध्ये १०,००० पेक्षा जास्त कुशल – अकुशल आणि अर्धकुशल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!