‘जय बाबे री’ के जयघोष से गूंजा ध्वजा यात्रा मार्ग, धूमधाम से निकली रामदेव बाबा की ध्वजायात्रा

– श्री रामदेव बाबा भक्त मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन का 21वां वर्ष 

नागपुर :- श्री रामदेव बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य ध्वजायात्रा का आयोजन श्री रामदेव बाबा भक्त मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक रामदेव बाबा भक्त शामिल हुए।

संयोजक ओम प्रकाश ने बताया कि जन्मोत्सव पर सुबह 7.30 बजे लकडगंज के रामदेव बाबा मंदिर में भूतड़ा परिवार की ओर से अभिषेक हुआ। पश्चात भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई। ध्वजायात्रा मार्ग ‘जय बाबे री’ से गूंज उठा। बैंड बाजा, घोड़ा, प्रतिहारी दल व भजन सम्राट श्याम शुभम ने बाबा के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बापजी तेजराम जैन(कामठी), कृष्णा खोपड़े, आभा बिज्जू पांडेय, चेतना राजू टांक, पुरुषोत्तम मालू , प्रशांत भैया, गोपाल, कमल बाबू लाहोटी, छोटू सारडा, कमल तापड़िया, ओम बाबू बंग, जगदीश बियानी, राजेश खंडेलवाल, सुनील धोतकर, मधुसूदन बिनजानी, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। ध्वजायात्रा का मार्ग पर अनेक संस्था व संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। रामदेव बाबा सार्वजनिक समिति की ओर से राजेन्द्र पुरोहित, एडवोकेट प्रदीप अग्रवाल, श्याम राठी, अशोक पचेरिवाल, दिनेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, भगवानदास डागा ने विशेष स्वागत किया।

यात्रा श्री रामदेव बाबा मंदिर टेकड़ी, काटोल रोड पर पहुंची। यहां मंदिर में धूमधाम से उत्सव मनाया गया। अग्रसेन चौक से महल माहेश्वरी संगठन व ज्योति महिला मंडल यात्रा में शामिल हुए। श्रद्धालुओं की वापसी के लिए मंदिर से निःशुल्क बस व ई रिक्शा की व्यवस्था की गई।

सफलतार्थ गिरिराज हर्ष , मंडल के अध्यक्ष सुरेशचंद खंडेलवाल, सचिव सुनिल भूतड़ा, सहसंयोजक विनय मारोठिया, अनिल सावल, विजय मूंदड़ा, संजय राठी, सतीश अग्रवाल, नारायण मर्दा, हरीश बिन्नानी, सुधीर खंडेलवाल, हरीओम खंडेलवाल, राम हर्ष, विनोद चांडक, भावेश सेठिया, जगदीश सोनी, प्रदीप भूतड़ा, विमल मारोठिया, धर्मेन्द्र बजाज, मुन्ना लखेटे सहित अन्य प्रयासरत थे।

NewsToday24x7

Next Post

गादा येथे गुणवंत विद्यार्थ्यांचा सत्कार

Mon Sep 18 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- कामठी तालुक्यातील गादा येथे रविवार दिनांक १७ सप्टेंबर २०२३ रोजी विश्वकर्मा जयंतीचे निमित्त साधून गावातील होतकरू सामजिक कार्यकर्ते व हरीश ट्युशन क्लासेसचे संचालक हरीश रोहनकर यांच्या माध्यमातून गावातील दहावीतील गुणवंत विद्यार्थ्यांचा सत्कार करण्यात आला. प्रमुख अतिथी गावातील नवीन पोलीस पाटील वंदना चकोले, प्रफुल्ल गुरव आणि कार्यक्रमाचे अध्यक्ष कामगार कवी लीलाधर दवंडे व सामजिक कार्यकर्ते […]

You May Like

Latest News

The Latest News

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com