कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया अपना 33 वां स्थापना दिवस

वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार रहे मुख्य अतिथी 

नागपूर :- दिनांक 17.11.22 को कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन (सिरोवा) ने अपना 33 वां स्थापना दिवस मनाया। वेकोलि मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएमडी मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह, सीएमपीडीआईएल के सीएमडी (सेवानिवृत्त) आर. सी. गोयल, बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) (सेवानिवृत्त) सी. के. वी. एन. राव तथा वेकोलि के निदेशक (तकनीकी) (सेवानिवृत्त)  के. के. शरण उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अतिथियों के स्वागत के उपरांत मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया। अपने संबोधन में  कुमार ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु वेकोलि सदैव तत्पर है। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को सिरोवा के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

सिरोवा के अध्यक्ष ए. आर. कोमावार, कार्यकारी अध्यक्ष एस. के. जगनानिया तथा सचिव एम. एल. भसीन की विशेष उपस्थिति रही। अपने संबोधन में सिरोवा के अध्यक्ष ए. आर. कोमावार ने सिरोवा की वर्ष भर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सदस्यों को उनके कोयला खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विशेष तौर पर सिरोवा के सचिव एम. एल. भसीन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। धन्यवाद ज्ञापन सिरोवा के सयुक्त सचिव जे. एस. सायरे ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोल इंडिया लिमिटेड के सेवानिवृत्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कामठी तालुक्यातील 27 ग्रामपंचायतीवर प्रशासकराज

Mon Nov 21 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- कामठी तालुक्यातील 27 ग्रामपंचायतीवर आज दिनांक 21 नोव्हेंबर पासून प्रशासक राज आले आहे .कामठी पंचायत समिती अंतर्गत येणाऱ्या 27 ग्रामपंचायतीची मुदत संपल्यामुळे लोकहितार्थ व प्रशासकिय कामकाज सुरळीत चालविण्याच्या दृष्टीने महाराष्ट्र ग्रामपंचायत अधिनियम 1959 चे कलम 35(3) ब च्या अनव्ये 27 ग्रामपंचायतीवर प्रशासक नेमण्यात आल्याची माहिती कामठी पंचायत समितीच्या गटविकास अधिकारी अंशुजा गराटे यांनी दिली. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com