– विधायक आशीष जायसवाल एवं शिवकुमार यादव के साथ हुई बैठक में वेकोलि सीएमडी ने अविलंब निराकरण हेतु किया पूर्णतः आश्वस्त
नागपुर :- नागपुर रामटेक विधानसभा से विधायक आशीष जायसवाल एवं कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी मनोज कुमार, जे. पी. द्विवेदी, निदेशक (कार्मिक) एवं ए. के. सिंह, निदेशक (तकनीकी) संग बैठक की। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा एवं निर्णय लिये गये। इस दौरान आशीष जायसवाल ने वेकोलि के नागपुर क्षेत्र में इंदर-कामठी खुली खदान अन्तर्गत संचालित CHP (कोल हैंडलिंग प्लांट), कोयला परिवहन, कोयला भंडारण एवं मिट्टी परिवहन के कारण उत्पन्न धूल एवं श्वास संबंधी समस्याओं से जूझ रहे कन्हान, कांद्री एवं टेकाड़ी निवासियों के साथ-साथ कोयला परिवहन के कारण नेशनल हाईवे पर स्थित गुरुद्वारे तथा श्रीराम मंदिर के सामने नेशनल हाईवे स्थित रोड पर कोल डस्ट गिरने एवं धूल उड़ने से आवागमन करने वाले दोपहिया वाहन सवारों के साथ लगातार दुर्घटना घट रही है। उन्होंने उक्त हाईवे रोड पर गिरे डस्ट (कोल मलमा) एवं उड़ती धूल के कारण प्रतिदिन दो पहिया सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जिसके कारण भविष्य में बड़े जानमाल के नुक़सान से इंकार नहीं किया जा सकता।
उक्त विषय में आशीष जायसवाल ने वेकोलि सीएमडी से बेहद कड़क अन्दाज़ में दो टूक बात कही कि कन्हान, कांद्री एवं टेकाडी निवासियों को धूल-मिट्टी के कारण हो रही समस्याओं/दुर्घटनाओं का यदि आपके द्वारा शीघ्र ही कोई हल नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में वेकोलि द्वारा कन्हान, कांद्री और टेकाड़ी में किए वाले कोयला परिवहन एवं भंडारण के कार्य को मैं स्वयं खड़ा होकर पूर्ण रूप से बंद कर दूँगा। सीएमडी मान. मनोज कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नगरवासियों को हो रही समस्या पर खेद जताते हुए शीघ्र अतिशीघ्र इसके निवारण हेतु विधायक आशीष जायसवाल एवं शिवकुमार यादव को पूर्णतः आश्वस्त किया।
वेकोलि मुख्यालय में आयोजित उक्त बैठक में विधायक आशीष जायसवाल एवं शिवकुमार यादव के साथ शिव सेना के वरिष्ठ नेता वर्धराज पिल्लै, ब्रिजेश सिंह, वेकोलि कल्याण समिति सदस्य (HMS), जितेन्द्र चौहान, उपसरपंच (ग्राम टेकाड़ी), टेकाड़ी ग्राम पंचायत सदस्य त्रिभुवन सिंह एवं शाकिर सिद्दीक़ी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।