बॉलीवुड ड्रग्स व्यापार का अड्डा, आर्यन खान जैसे लोग रेव पार्टियों के ब्रांड एंबेसडर, वानखेड़े की चैट से खुलासा

मुंबई :- मुंबई के पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के वाट्सअप चैट से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस चैट में समीर वानखेड़े दावा कर रहे हैं कि बॉलीवुड तेजी से ड्रग्स व्यापार को फैलाने का जरिया बनता जा रहा है. चैट में यह भी लिखा है आर्यन खान जैसे फिल्मी बैकग्राउंड के लोग और स्टार रेव पार्टीज के ब्रांड एंबेसेडर बन रहे हैं. इसके अलावा समीर वानखेड़े ने आज बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर कर दिया. इस पर आज दोपहर 2.30 बजे सुनवाई होनी है.

अपने पिटिशन में समीर वानखेड़े ने यह दावा किया है कि वे कार्डेलिया क्रूज में छापेमारी के दौरान पल-पल की खबर अपने एनसीबी के बॉस तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह को दे रहे थे. उन्हीं ज्ञानेश्वर सिंह ने अपनी विजिलेंस रिपोर्ट में समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. समीर वानखेड़े ने कोर्ट से अपील की है कि ज्ञानेश्वर सिंह से क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाए.

‘आर्यन की इजाजत के बगैर उनके नाम का इस्तेमाल होना मुमकिन ही नहीं’

समीर वानखेड़े दावा करते हैं कि आर्यन खान की इजाजत के बगैर उनके नाम का इस्तेमाल ड्रग्स और रेव पार्टियों के लिए किया ही नहीं जा सकता. ऐसा होना मुमकिन ही नहीं है. यानी साफ है कि आर्यन खान पूरी तरह से इन पार्टियों की गतिविधियों में शामिल थे. बदले में उन्हें 27 लाख के फ्री टिकट, लड़की और ड्रग्स उपलब्ध करवाए गए.

बॉलीवुड स्टार्स करते हैं रेव-ड्रग्स पार्टियों का प्रमोशन, वाट्सअप चैट में खुलासा

समीर वानखेड़े का अपने एनसीबी के सीनियर अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह के साथ यह वाट्सअप चैट अंग्रेजी अखबरा फ्री प्रेस जर्नल में प्रकाशित हुआ है. वानखेड़े चैट में उन्हें यह मैसेज देते हैं कि, ‘कई बॉलीवुड स्टार इन गतिविधियों में संलिप्त हैं. वे शहर से बाहर या रिसॉर्ट में रेव पार्टियों का आयोजन करते हैं. वहां फ्री में ड्रग्स दिए जाते हैं. वहां बॉलीवुड स्टार को आमंत्रित किया जाता है. इससे ऐसी रेव और ड्र्ग्स पार्टियों को प्रमोशन होता है.’

सेक्स नशे के कारोबार को बढ़ाने में हो रहा मददगार, चैट में सारा सच आर-पार

अपने सीनियर अधिकारी को चैट करते हुए वानखेड़े लिखते हैं, ‘एक बार ड्रग्स की लत लग गई तो ग्राहक बढ़ते चले जाते हैं. इसकी लत लगाने के लिए सेक्स एक बड़ा फैक्टर बनता है. इस वजह से पार्टियों में एमडीएमए (ड्रग्स का नाम) और लड़कियां मंगवाई जाती हैं.’

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

 ‘RSS कार्यकर्ता ने देश के सीक्रेट्स पाक से शेयर किए’, बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले

Fri May 19 , 2023
नागपुर :-महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता ने देश की गुप्त जानकारियां पाकिस्तान से शेयर की हैं. नाना पटोले ने डीआरडीओ डायरेक्टर प्रदीप कुरुलकर को आरएसएस कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप में फंसे पाकिस्तान को गुप्त जानकारियां देने वाले जिस शख्स को महाराष्ट्र […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com