‘RSS कार्यकर्ता ने देश के सीक्रेट्स पाक से शेयर किए’, बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले

नागपुर :-महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता ने देश की गुप्त जानकारियां पाकिस्तान से शेयर की हैं. नाना पटोले ने डीआरडीओ डायरेक्टर प्रदीप कुरुलकर को आरएसएस कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप में फंसे पाकिस्तान को गुप्त जानकारियां देने वाले जिस शख्स को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है वे प्रदीप कुरुलकर आरएसएस के कार्यकर्ता थे. इसके बावजूद संघ इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से क्यों बच रहा है?

नाना पटोले ने दावा किया है कि कुरुलकर के परिवार की चार पीढ़ियां संघ से जुड़ी रही हैं. नाना पटोले ने यह बयान गुरुवार (18 मई) को नागपुर में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. नाना पटोले ने कहा कि, ‘संघ के कार्यकर्ता प्रदीप कुरुलकर देश की जानकारियां पाकिस्तान को दे रहे थे यानी इसका मतलब हम यही निकाल सकते हैं कि संघ में ही देश की बर्बादी का प्लान तैयार हो रहा था.’

NewsToday24x7

Next Post

कवठा व लोंणखैरी ग्रामपंचायतच्या पोटनिवडणुकीचा निकाल जाहीर

Fri May 19 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- काल 18 मे ला संपन्न झालेल्या कवठा व लोंणखैरी ग्रामपंचायतच्या प्रत्येकी रिक्त एक जागेसाठी झालेल्या मतदानाची आज 19 मे ला कामठी तहसील कार्यालयात निवडणूक निर्णय अधिकारी तहसीलदार अक्षय पोयाम यांच्या मुख्य उपस्थितीत मतमोजणी करण्यात आली. या मतमोजणी निकालानुसार लोंणखैरी ग्रा प च्या प्रभाग क्र 1 च्या रिक्त जागेसाठी सर्वसाधारण महिला प्रवर्गातून कविता शेषराज जामगडे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com