नागपूर :- एकल श्री हरि वनवासी फाऊंडेशन नागपुर के तत्वाधान में वनवासी समाज के प्रतिभाशाली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल सुरताल का आयोजन किया गया।
एकल अभियान के अंतर्गत एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट के वनवासी कलाकारों द्वारा भारत के रंग एकल के संग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन नागपुर के सुरेश भट्ट सभा गृह में सफलता पूरक किया गया। भारत के विभिन्न प्रांतों के सुदूर ग्रामीण तथा आदिवासी क्षेत्रों से आए हुए कलाकार देव भक्ति और देश भक्ति गीतों के साथ नृत्य व अलग अलग कलाओं द्वारा सभागार में उपस्थित हजारों अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दो घंटे के इस अनोखे आयोजन में देश भक्ति के साथ-साथ देव भक्ति का भी समावेश रहेगा।
पूरा कार्यक्रम इतनी खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया गया मानों पूरे भारत को एक मंच पर समेटकर रख दिया गया हो। कलाकारों की प्रस्तुति और दर्शकों की जोश ने पूरे सभागार में देश भक्ति का माहोल बन गया। कार्यक्रम की शुरुवात ॐ कार मंत्र के साथ होगी। उसके बाद कलाकार गणेश वंदना, देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति, विभिन्न प्रांतों की लोक गीतों पर नृत्य तथा अंत में बहुत ही सुंदर श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। हर एक प्रस्तुति के बाद सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठाता था।
एकल सुर ताल टीम इससे पूर्व पूरे भारत वर्ष में और अमेरिका में भी 150 कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे चुकी है। टीम की प्रमुख करुणा ठाकुर हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और गत 10 वर्षों से एकल अभियान को अपनी सेवाएं दे रही है।
कार्यक्रम में नागपुर तथा आसपास से भारी संख्या में लोग उपस्थित थे । एकल श्री हरि के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल मानसिका, मुख्य अतिथि श्री गीता मंदिर के महंत निर्मलनंद, एकल श्री हरि के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल मानसिंगका, शहर के दानदाता कुंजबिहारी अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल, एकल श्री हरि नागपुर के अध्यक्ष कृष्णा दायमा, महिला संयोजिका शकुंतला अग्रवाल व कार्यकारणी के सदस्यों ने मां भारती के चरणों में द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।