अद्भुत रहा छलांग-23

– सकल जैन समाज की प्रतिभाएं आईं एक मंच पर, रंगारंग रहा टैलेंट हंट महाराष्ट्र, म.प्र, छग के विद्यार्थियों ने दिखाई विशेष प्रतिभा युवा मनीषी मनीष सागर जी महाराज साहब की रही करुणामय उपस्थिति

नागपुर :- सकल जैन समाज की प्रतिभाओं को उभारने एवं संस्कार के सृजन के लिए छलांग -23 का अद्भुत आयोजन भंडारा रोड के छतरपुर फार्म्स में युवा मनीषी मनीष सागर महाराज की निश्रा में विचक्षण जैन विद्यापीठ कुम्हारी, रायपुर व श्री अजीत नाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

जैन समाज की प्रतिभाओं को बाहर लाने वाले इस उपक्रम में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लगभग 850 विद्यार्थियों ने अपना हुनर दिखाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में, टैलेंट हंट में आदित्य जैन, चिराग संचेती, लक्ष्य बैदमुथा, लियाना एवं आराध्य, साइंस मॉडल में रौनक गोलेचा, अहम जैन, आर्ट एंड क्राफ्ट में मेहूली कोचर एवं प्रियांशी कोटेचा, जनरल नॉलेज प्रतियोगिता में गुंजन नाहर एवं सवीर धारीवाल,जैन फूड कॉम्पीटशन में ज्योति पगड़े ने छलांग 23 का पुरस्कार अपने नाम किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन अजय संचेती ने किया। इस अवसर पर युवा मनीष सागर म.सा. ने अपने उध्बोधन में बच्चों में उच्च शिक्षा के साथ -साथ नैतिकता, संस्कार और धर्म की भी शिक्षा देने पर जोर दिया, जिसे बच्चे बड़े आदमी की जगह अच्छे आदमी बन सके।

अभिभावकों के लिए, पैरेंटिंग सेशन रखा गया। इसमें अनेक अभिभावकों का मार्गदर्शन प्रफुल्ल पारख ने किया। उन्होंने कहा कि आज के समय मे बच्चों की कॉउंसलिंग के पहले अभिभावकों की कॉउंसलिंग जरूरी है।

इस उपक्रम में अजय संचेती, सुनील रायसोनी, उज्ज्वल पगारीया, पारस जैन, सुभाष जैन, नितिन खारा, नरेंद्र कोठारी, रवींद्र मालू, सुभाष भंडारी, निखिल कुसुमगर, विजय बोरंदिया, दिलीप रांका ने मार्गदर्शक की भूमिका निभाई।

सफलतार्थ श्री अजीतनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट नागपुर के अध्यक्ष पंकज भंसाली, सुधीर सुराणा, योगेश लुणावत, श्रीपाल कोचर, हर्षित भंसाली, संजय नाहटा, संजय हीरावत, नलिन बरडिया, अमन जैन, अर्पित आबड़, संदीप मुणोत, धवल कोचर, देवेंद्र कोठारी, रूपम बरडिया, सचिन कोठारी, लोकेश बरडिया, प्रतीक रांका, लीना सोनी, पूजा जैन, रेनू जैन, शानू भंसाली, जिगना सेठ, ममता बोथरा, खुशी चौरडिया, अनामिका मोदी, स्वाति सोनी, अर्पिता जैन आदित्य फ़िरौदिया, कमलेश नाहटा, नीतेश कोठारी,राकेश कोठारी,संदेश गोलेछा,आनंद चोपड़ा, अंकित आबड़ ने अथक प्रयास किये।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मनपातर्फे मालमत्ता धारकांना शास्तीत सवलत जाहीर  

Tue Dec 19 , 2023
– सुटीच्या दिवशीही भरता येणार कर चंद्रपूर :- चंद्रपूर शहर महानगरपालिकेमार्फत मालमत्ता कराचा एकरकमी भरणा करणाऱ्याना शास्तीत सवलत देण्यात येत असुन २० डिसेंबर २०२३ ते ३१ जानेवारी २०२४ पर्यंत थकबाकीसह मालमत्ता कराचा एकमुस्त भरणा करणाऱ्या मालमत्ता धारकास शास्तीत ५० टक्के सूट तर ०१ फेब्रुवारी २०२४ ते ३१ मार्च २०२४ पर्यंत थकबाकीसह मालमत्ता कराचा एकमुस्त भरणा करणाऱ्या मालमत्ता धारकास शास्तीत २५ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com