अरविंदबाबू देशमुख पत्रकारिता पुरस्कार, वरिष्ठ पत्रकार पी.साईनाथ के शुभ हाथों पुरस्कार

स्व. दिनकर रायकर को जीवन गौरव पुरस्कार.

विभिन्न विषयों पर कार्यरत 8 गणमान्य व्यक्तियों को विशेष पत्रकारिता पुरस्कार.

 नागपूर :- समाज में जागरुकता पैदा करने वाले और समाज में वंचितों के जीवनस्तर को ऊपर उठाने में सक्रिय योगदान देने वाले पत्रकारों को अरविंदबाबू देशमुख प्रतिष्ठान की ओर से गत दो दशकों से भी अधिक समय से पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है. यह प्रतिष्ठान महाराष्ट्र और राष्ट्रीय स्तर की पत्रकारिता में गणमान्य पत्रकारों के योगदान को ध्यान में रखते हुए ‘अरविंदबाबू देशमुख पत्रकारिता पुरस्कार’ प्रदान करता है. 2016 में राजभवन, मुंबई में तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया था. 2019 में वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी के हाथों यह पुरस्कार नागपुर में प्रदान किया गया था. घातक कोविड-19 महामारी के कारण 2020-21 के लिए घोषित इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह को स्थगित कर दिया गया था. इसलिए वर्ष 2020-21 के पुरस्कार के लिए चुने गए प्रतिष्ठित पत्रकारों को पुरस्कार देकर उन्हें अब सम्मानीत किया जा रहा है. यह पुरस्कार प्रदान समारोह 03 फरवरी, 2023 (शुक्रवार) को शाम 4.00 बजे वनामती सभागृह, वीआईपी रोड, धरमपेठ, नागपुर में होगा.

“महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीतबाबू देशमुख के पिता यानि मेरे दादा स्व. अरविंदबाबू देशमुख के नाम पर हम 1999 से हर वर्ष पुरस्कार प्रदान समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं. विदर्भ स्तर से इस पुरस्कार का दायरा बढ़ाते हुए यह पुरस्कार महाराष्ट्र स्तर पर दिया जा रहा है. इस वर्ष भी हम ज्यूरी की चयन समिति द्वारा चयनित विभिन्न विषयों पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में कार्यरत पत्रकारिता जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित कर रहे हैं. 2020-21 के लिए जीवन गौरव पुरस्कार दिनकर केशव रायकर (तत्कालीन परामर्श संपादक, लोकमत, मुंबई) को घोषित किया गया था. उनकी मृत्यु के पश्चात् उनके स्वकीय पुरस्कार स्वीकार करेंगे. यह पुरस्कार नकद 1 लाख रुपये, सम्मान चिन्ह और प्रशस्ति पत्र के रूप में है. अन्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को विशेष पत्रकारिता पुरस्कार के तहत नकद राशी, सम्मान चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. प्रिंट मीडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संजय आवटे (दिव्य मराठी, औरंगाबाद), इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नीलेश खरे (साम टीवी, मुंबई), उत्कृष्ट शोध-पत्रिका के लिए विश्वास वाघमोड़े (इंडियन एक्सप्रेस, मुंबई), सर्वश्रेष्ठ कृषि पत्रकारिता के लिए डॉ. राधेश्याम जाधव (हिंदू बिजनेस लाइन, पुणे), उत्कृष्ट ई-मीडिया के लिए तुषार खरात (लई भारी, मुंबई), सर्वश्रेष्ठ सामाजिक पत्रकारिता के लिए देवेंद्र गावंडे (लोकसत्ता, नागपुर), सर्वश्रेष्ठ महिला पत्रकार के रूप में मेघना ढोके (लोकमत, नासिक), बेस्ट कोरोना हेल्थ रिपोर्टिंग के लिए महेंद्र कुमार महाजन (सकाळ, नासिक) को पुरस्कृत किया जायेगा. यह पुरस्कार कार्यक्रम राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार पी.साईनाथ के शुभ हाथों और रणजीतबाबू देशमुख की अध्यक्षता में संपन्न हो रहा है”, या जानकारी पूर्व विधायक एवं अरविंदबाबू देशमुख पत्रकारिता पुरस्कार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष र. देशमुख ने दी. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार भाई-बहनों से तथा नागरिकों से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने और पुरस्कार विजेताओं का उत्साहवर्धन करने की अपील की है.

स्व. दिनकर रायकर (तत्कालीन परामर्श संपादक, लोकमत, मुंबई) का संक्षिप्त परिचय:-

अंग्रेजी और मराठी पत्रकारिता में 40 साल का उल्लेखनीय कार्य.

दैनिक लोकमत, लोकमत टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस में संपादक के रूप में काम किया.

अध्यक्ष, मुंबई पत्रकार संघ.

सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों पर उनके लेखन के माध्यम से अपना एक अलग अस्तित्व बनाया.

राजनीतिक बिट के साथ-साथ उन्होंने आईएएस/आईपीएस अधिकारियों के साथ व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षा विशेषज्ञों और विभिन्न आंदोलनों पर भी लिखा.

दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, सिंगापुर, यूरोप, मलेशिया, अमेरिका का दौरा.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नागपूर विभाग शिक्षक मतदार संघ निवडणूक सरासरी ८६.२६ टक्के मतदान, २ फेब्रुवारीला मतमोजणी

Wed Feb 1 , 2023
नागपूर : विधानपरिषदेच्या नागपूर विभाग शिक्षक मतदारसंघ निवडणुकीसाठी सहा जिल्ह्यांमध्ये सरासरी ८६.२६ टक्के मतदान झाल्याची अंतिम माहिती,निवडणूक निर्णय अधिकारी तथा विभागीय आयुक्त कार्यालयाने आज दिली आहे. मंगळवारी मध्यरात्री सर्व जिल्ह्यांमधून नागपूर येथील स्ट्राँगरुममध्ये मतदान पेटया जमा झाल्या आहेत. २ फेब्रुवारीला सकाळी ८ वाजता पासून अजनी येथील सामुदायिक भवनमध्ये मतमोजणीला सुरुवात होणार आहे. विधानपरिषदेच्या नागपूर विभाग शिक्षक मतदारसंघाच्या एका जागेसाठी २२ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com