नागपुर डिवीजनल रेलवे अस्पताल में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

नागपूर :- स्वास्थ्य और शीघ्र पहचान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, नागपुर के डिवीजनल रेलवे अस्पताल में 7 नवम्बर 2024 को स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डिवीजनल रेलवे मैनेजर मनीष अग्रवाल ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी. मञ्जुनाथ और वरिष्ठ डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुभांगी साखरे (गाइनकोलॉजिस्ट/एनजीपी) की मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

अक्टूबर को विश्वभर में स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में पहचाना जाता है, जो स्तन कैंसर के शीघ्र पहचान, उपचार और रोगियों के समर्थन के लिए समर्पित होता है। इस वर्ष के थीम “कोई भी व्यक्ति स्तन कैंसर का सामना अकेले नहीं करे” के अनुरूप, इस कार्यक्रम में मरीजों की समग्र देखभाल के महत्व पर जोर दिया गया, जिसमें चिकित्सा, मानसिक और सामाजिक समर्थन के साथ-साथ स्तन कैंसर उपचार तक पहुंच में असमानताओं को संबोधित किया गया।

आरएसटी अस्पताल, नागपुर की गाइनकोलॉजिक ऑंकोलॉजिस्ट डॉ. माधुरी गवांडे ने स्तन कैंसर के कारणों, लक्षणों और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शीघ्र पहचान के लिए स्वयं जांच के महत्व को रेखांकित किया और स्वयं मूल्यांकन करने के तरीके बताए। एक संवादात्मक प्रश्नोत्तरी सत्र में प्रतिभागियों ने अपने सवालों और चिंताओं को साझा किया।

प्रस्तुति के बाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी. मञ्जुनाथ ने सभा को संबोधित किया और शीघ्र पहचान और नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता पर बल दिया। वरिष्ठ डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुभांगी साखरे ने कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया और इस स्वास्थ्य पहल के लिए सामूहिक प्रयासों को सराहा।

कार्यक्रम के दौरान 40 रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए स्तन जांच भी की गई, जिससे रेलवे समुदाय में सक्रिय स्वास्थ्य उपायों को बढ़ावा मिला।

कार्यक्रम का सुचारू रूप से समन्वय किया गया, मंजुषा मटे, DEE/NGP द्वारा और संजय सावले, जूनियर FW/NGP द्वारा लॉजिस्टिक समर्थन प्रदान किया गया।

यह जागरूकता कार्यक्रम केन्द्रीय रेलवे की अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और भलाई के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, ताकि उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी और स्क्रीनिंग प्रदान की जा सके, जिससे वे अपनी सेहत को सुरक्षित रख सकें।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

..... अखेर अंधकारमय असलेला सावंगी पुलावरील रस्ता विद्युत खांबांना दिवाळी पंचमी पूर्वी पथदिवे लावून प्रकाशमय केला 

Fri Nov 8 , 2024
कोदामेंढी :- येथील सावंगी रस्त्यांवरील पथदिवे उन्हाळ्यापासून म्हणजेच मागील पाच महिन्यापासून विद्युत खांबांवर व तारांवर काटेरी झुडपे व झाडे वाढल्याने व त्यांची वेळीच छटाई न केल्याने विद्युत तारा एकमेकांना चिपकून जे पथदिवे लावण्यात आलेले होते ते बंद झाले . सावंगी रस्त्यावरील चार विद्युत खांबांवरील पथदिवे बंद असल्याच्या बातम्यांची मालिका ऑक्टोंबर महिन्यात विविध दैनिक मराठी व दैनिक हिंदी तसेच न्यूज टुडे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!