नागपुर में पहली बार गजानन महाराज जी का भिक्षापात्र का आगमन

नागपुर :-श्री संत गजानन महाराज को गांजा अर्पण करणे कि मन्नत रखने वाले और वो मन्नत शेगाव आकर पुरी करणे वाले काशी के गोसाई भगवान पुरी महाराज जिस भिक्षापात्र का उपयोग करते थे वो भिक्षापात्र प्रथम बार नागपूर दाभा निवासी दिलीप दिवाने इनके यहाॅ गजानन महाराज सत्संग पारायण कार्यक्रम मे अमरावती से गणेश सुरसकर इन्होंने नागपूर को भक्तों के दर्शणार्थ लाया था। इस अवसर पर पालखी यात्रा निकाली गई । गजानन महाराज लीला स्थळी दर्शन यात्रा सत्संग मंडल के अध्यक्ष शरद ढोबळे ने भिक्षापात्र और भगवान पुरी के बारे मे सविस्तर से बताया।.

इस अवसर पर गणेश सुरस्कर का दिलीप दिवाने के हाथो सत्कार किया गया। ज्योती चतुर्भुज का सत्कार, नंदा दिवाने ने किया सत्संग मंडल की और से सुभाषराव चतुर्भुज का सत्कार शरद ढोबले के हाथो किया गया ।

इस अवसर पर गुलाब आष्टणकर, दामोदर हटवार , संजय कुबडे, विजय मोरे, संगीता सार्वे, रजनी गिरडकर आदी बहुसंख्य भक्तगण उपस्थित थे। महाआरती और महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ अतीथी और उपस्थितओंका शरद ढोबळे ने आभार माना

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मेट्रो कार्निव्हलला नागपूरकरांच्या अभूतपूर्व प्रतिसाद

Mon Dec 26 , 2022
काल अपेक्षित रायडरशीप १.५० लाख च्या वर (८ वाजे पर्यंत १,४५,४३७) कार्निव्हल निमित्त आज मेट्रोत होती कार्यक्रमांची रेलचेल सांता क्लॉजने चालत्या मेट्रोत लहानग्यांशी मारल्या गप्पा नागपूर :- कार्निव्हल निमित्ताने आज महा मेट्रोने विविध कार्यक्रम आयोजित केले होते. या सर्व कार्यक्रमांना नागपूरकरांनी उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिला आणि आज सुमारे संपूर्ण दिवस मेट्रो प्रवासा दरम्यान चांगलीच गर्दी जाणवली. नागपूरकरांच्या अपेक्षित प्रतिसाद बघता महामेट्रो […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!