रामटेक में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट को मंजूरी

– प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक चंद्रशेखर बावनकुले का अहम योगदान,कांग्रेस नेता उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव का प्रयास सफल

नागपुर :- उपजिला अस्पताल, रामटेक में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट खुलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसका रामटेक, पारशीवनी तथा मौदा तहसील के लोगों को लाभ होगा। कांग्रेस नेता एवं पंचायत समिति, रामटेक के पूर्व उपसभापति उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव इसके लिए लगातार प्रयासरत थे। यादव ने महाविकास आघाड़ी सरकार के तत्कालीन सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को निवेदन देकर इस डायलिसिस यूनिट की मांग की थी। यह निवेदन-पत्र 29 सितंबर 2021 को सौंपा गया था। टोपे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। जिसके चलते उपसंचालक आरोग्य सेवा नागपुर मंडल, नागपुर की ओर से जा. क्र. उसआसे/नियोजन/दर्जावाढ व आरोग्यसुविधा/ 18491-94/2022 अनुसार 30 मार्च 2022 को पत्र जारी कर जिला शल्य चिकित्सक, सर्वोपचार रुग्णालय,नागपुर को पत्र देकर उपजिला रुग्णालय रामटेक मे किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिये डायलसिस यूनिट लगवाने का प्रस्ताव भेजनें कहा था। इस बीच महाविकास आघाडी सरकार बदल गई।

सरकार बदलने के बाद गज्जू यादव ने 19/ जुलाई 2022 को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक चंद्रशेखर बावनकुले को निवेदन दिया। उनसे रामटेक विधानसभा क्षेत्र के लिए डायलिसिस यूनिट की मांग की। यादव ने ध्यान दिलाया कि रामटेक एवं पारशिवनी से हर दिन 25-25 किडनी मरीज डायलिसिस के लिए नागपुर जाते हैं। लंबी दूरी तय करने से मरीजों की हालत और अधिक खराब हो जाती है। इसलिए उपजिला अस्पताल, रामटेक में डायलिसिस यूनिट की स्थापना की जाए। इस यूनिट में नेप्रोलॉजिस्ट, फिजिशियन, डायलिसिस टेक्निशयन, नर्सिंग स्टाफ एवं वार्ड ब्वाय की नियुक्ति हो यह मांग की । बावनकुले ने जनहित की इस मांग पर गंभीरता से ध्यान दिया। उन्होंने जिला शल्य चिकित्सक (सर्वोपचार रुग्णालय, नागपुर) को मामले पर उसी दिन पत्र लिख,रामटेक मे डायलिसिस यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव जल्द तैयार कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजनें की सुचना की । जिला शल्य चिकित्सक ने जावक क्रमांक /9007-11, दिनांक 28/07/2022 अनुसार संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों से पत्र-व्यवहार एवं प्रस्ताव संबंधी प्रक्रिया पूरी कर।प्रस्ताव राज्य सरकार के आरोग्य विभाग को जा.क्र. जिशचि/सरूना/11727/2022 कार्यालय जिला शल्य चिकित्सक सर्वोपचार रुग्णालय, नागपुर दिनांक 18/11/ 2022 अनुसार मंजूरी के लिये भेज दिया । उसके बाद उदयसिंग उर्फ़ गज्जू यादव इन्होने विधायक चंद्रशेखर बावनकुले के माध्यम से निरंतर इस प्रस्ताव की मंजूरी के लिये राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत इनकी ओर निरंतर भेट देकर प्रयास किया। परिणामता स्वास्थ्य विभाग ने उपजिला अस्पताल, रामटेक में डायलिसिस यूनिट को मंजूरी दे दी हैं ।

1100 वर्गफुट में होगी डायलिसिस यूनिट

महाराष्ट्र शासन सार्वजनिक आरोग्य विभाग, शासन निर्णय क्रमांक: प्रशामा – 1223/प्र. क्र.143/आरोग्य -07 मंत्रालय मुंबई दिनांक 21 मार्च 2023 आदेश के अनुसार यह डायलिसिस यूनिट 1100 वर्गफुट में होगी। इसमें 50 बेड होंगे।

इस उपलब्धि पर यादव ने विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री तानाजी सावंत इनके प्रति आभार व्यक्त किया है। बता दें कि नागपुर संभाग में 10 नई डायलिसिस यूनिट खुलेंगी। इनमें से नागपुर जिले में केवल रामटेक के लिए मंजूरी मिली है। अन्य नौ यूनिट वर्धा, गडचिरोली और चंद्रपुर जिलों में होंगी।

– भूमिका गौतम मेश्राम(8055180689)

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बसपा ने पेरियार जयंती साजरी केली

Mon Sep 18 , 2023
नागपूर :- दक्षिण भारतातील तामिळनाडू मध्ये दलित शोषितांसाठी आत्मसन्मानाची चळवळ चालविणाऱ्या पेरियार ई व्ही रामास्वामी नायकर यांची 144 वी जयंती कही हम भूल न जाये या राष्ट्रीय अभियानांतर्गत बसपा तर्फे नागपूर शहर बसपा कार्यालयात साजरी करण्यात आली. कार्यक्रमाच्या अध्यक्षस्थानी दक्षिण नागपूर विधानसभेचे अध्यक्ष जितेंद्र पाटील होते. याप्रसंगी महाराष्ट्र प्रदेश बसपाचे मा मीडिया प्रभारी उत्तम शेवडे, नागपूर जिल्हा सचिव अभिलेश वाहाने, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com