धार्मिक कार्य के साथ सामाजिक कार्य करना चाहिए – डॉ. मणिंद्र जैन

नागपुर : धार्मिक कार्य के साथ सामाजिक कार्य करना चाहिए यह मार्गदर्शन श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मणिंद्र जैन नई दिल्ली ने श्री दिगंबर जैन महासमिति महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा आयोजित महावीरनगर ग्रेट नाग रोड स्थित श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के सभागृह में किया.

समारोह में दीप प्रज्जवलन श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मणिंद्र जैन, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर, राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. रिचा जैन, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नितिन नखाते, आनंदराव सवाने, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के अध्यक्ष दिलीप शिवनकर ने किया. मंगलाचरण नीलम जैन, छाया जैन, चंद्रकांता कासलीवाल ने किया. महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नितिन नखाते ने प्रास्ताविक में कार्यों का ब्यौरा दिया. मंच संचालन प्रदेश महामंत्री दिलीप सावलकर ने किया. आभार प्रदर्शन अरविंद हनवंते ने किया.

डॉ. मणिंद्र जैन ने मार्गदर्शन में आगे कहा समाज का कार्य करना हैं. व्यक्ति परिवार के बाद समाज का कार्य करता हैं. सम्मेद शिखरजी का आंदोलन जैन समाज की एकता से सफल हुआ. लंदन में जैन सेंटर बनाया हैं, वहां दिगंबर जैन चैत्यालय बनेगा. वहां 21अगस्त से 25 अगस्त तक पंचकल्याणक होगा. 18-19 मार्च को दो दिवसीय महासमिति का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन महावीरजी में किया गया हैं. महासमिति ने अहिंसा रथ निकाला हैं मध्य प्रदेश से निकला हैं अभी राजस्थान में हैं एक दो दिन में कर्नाटक पहुंचेगा. उसके बाद गोवा बाद में महाराष्ट्र में आगमन होगा. आई आई एम अहमदाबाद के माध्यम से व्यापार करना सिखाया जाएगा, व्यापार कैसे करें, व्यापार कैसे बढ़ाएं यह पाठ्यक्रम फरवरी से शुरू होगा. दिव्यांग बच्चों को उनकी प्रतिभा को देखते हुए जर्मनी खेलने के लिए भेजा जाएगा. महिलाओं की आयरन टेस्ट करने के लिए मशीन भेजी जायेगी और बाद में उन्हें दवाई दी जायेगी. सभी समितियों में 8-8 लोगों की समिति बनेगी. शिक्षा क्षेत्र के लिए जीतो का सेंटर नागपुर में खोलने का प्रयास करेंगे. समय परिवर्तन का आया हैं. धार्मिक कार्य के साथ सामाजिक कार्य करना चाहिए. बच्चों की शिक्षा के लिए दो करोड़ के फंड निर्माण करेंगे.

कार्यक्रम में श्रीकांत धोपाडे, अनिल चूड़ीवाले, संजय टक्कामोरे, सुनील फुरसुले, सुभाष उदापुरकर, अशोक मेंढे, डॉ. नरेंद्र भुसारी, डॉ. चंद्रनाथ भागवतकर, विशाल चानेकर, विजय उदापुरकर, प्रकाश उदापुरकर, प्रभाकर डाखोरे, दीपेंद्र जोहरापुरकर, देवेंद्र आग्रेकर, राजेंद्र बंड, किशोर कहाते, दीपक पनवेलकर, किशोर मेंढे, दिनेश जोहरापुरकर, विनय जुननकर, प्रमोद राखे, हुकुमचंद चवरे, विलास शेंडेकर, मनीषा शहाकार आदि उपस्थित थे.

 

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com