नागपुर – श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति, गवलीपुरा की ओर से श्री अमरनाथ लंगर सेवा के लिए सेवा सामग्री से भरा ट्रक धूमधाम से श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर, सीताबर्डी से रवाना किया गया। समिति की ओर से प्रतिवर्ष अमरनाथ में किए जाने वाले लंगर के लिए आटा, दाल, चावल, तेल, शक्कर, मसाले, बिस्कुट, माचिस व अन्य खाद्य सामग्री सहित जीवन आवश्यक वस्तुएं, दवाइयां कंबल भेजे जाते हैं। इस वर्ष भी सभी सामग्री ट्रक में लादकर गाजे बाजे के साथ रवाना की गई। इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस योगदान में श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति के सभी हनुमान भक्तों ने अथक प्रयास किया।
अमरनाथ सेवा सामग्री का ट्रक रवाना
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com