– उपविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन
– अनुमती ना मिलने पर लाथार्थी खुद उत्खनन करेंगे
– राजस्व विभाग को अल्टिमेटम भरा सौंपा ज्ञापन
काटोल :- काटोल- नरखेड – विधानसभा क्षेत्र की नदीयों में बड़ी मात्रा में काली रेत है। इस रेत का उपयोग विभिन्न प्रयोजनों के लिए किया जाता है। लेकिन यहाँ के नदीयों से भी रेत उत्खनन तथा परिवहन को अनुमती नही है. अत: यहां के नदीयों से रेत उत्खनन तथा परिवहन के लिये काली रेती घाट की अनुमति दिये जाने की मांग, भा ज पा के काटोल विधानसभा अध्यक्ष चरणसिंह ठाकूर के नेतृत्व में काटोल के उपविभागीय अधिकारी (एस डी एम) शिवराज पडोळे ज्ञापन देकर मांग की है की आवास योजना निर्माण कार्य के लिये रेती आवश्यक है. पर सरकार के कडे कानून के तहत रेत उत्खनन व परिवहन बंद है. ऐसे मे केंद्र/राज्य सरकार के आवास योजना के तहत मंजूर आवास निर्माण कार्य के लिये रेती मिलना दुभर हो गया है. इस लिय अब सरकार द्वारा रेती उपलब्ध करवाई जाय. अन्यथा आवास लाभार्थी समिपस्थ नदीयों में से खुद रेती उत्खनन व परिवहन कर आवासी निर्माण कार्य के लिये उपयोग में लाऐंगे.
काटोल विधानसभा सभा क्षेत्र की सभी नदीयों में भारी मात्रा में काली रेत है। वहीं कन्हान, खापा, की रेत महंगी है और इसे परिवहन में अनेक व्यवधान आते है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में कई निर्माण कार्यों में काली रेत का उपयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है। लेकिन अनुमति के अभाव में नदी से रेत निकालने पर नागरिकों को कार्रवाई का सामना करना पड़ता है. जब की काली रेत तो गांवों के नदीयों में है लेकीन रेत उत्खनन व परिवहन के कडे नियमों के चलते उसका कोई उपयोग नहीं हो पाता। उपविभागीय अधिकारी शिवराज पडोळे को दिऐ ज्ञापन में चरणसिंह ठाकूर ने कहा कि इसी के सरकार को काली रेत घाट की लिये मंजूरी देनी चाहिये जिससे ग्रामीणों को लाभ होगा साथ ही सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी। यदि शासन आठ दिन के भितर काली रेत मुहय्या नहीं करता अथवा उत्खनन व परिवहन को मंजुरी नही देते. तब लाभार्थी खुद ही काली रेत का उत्खनन व परिवहन करेगी. यह अल्टिमेटम भी ज्ञापन के माध्यम से दिया गया है. इस अवसरपर पर अॅड. दिपक केने, भा ज पा महामंत्री दिनेश ठाकरे,तानाजी थोटे, किशोर गाढवे, राजेंद्र सरोदे, हेमराज रेवतकर,अशोक काले, दिलीप रामापूरे, आकाश मेश्राम, दिलेश ठाकरे, पुरुषोत्तम धोटे प्रकाश देशभ्रतार, सहीत अनेक घरकुल आवास लाभार्थी तथा भा ज पा के पदाधिकारी उपस्थित थे.