वेकोलि तथा वेंसार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मध्य वलनी भूमिगत खदान में खनन कार्य प्रारंभ करने हेतु समझौता

नागपूर :- दिनांक 11 सितम्बर, 2023 को वेकोलि तथा वेंसार कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के मध्य वलनी भूमिगत खदान का कार्य प्रारंभ करने हेतु एग्रीमेंट एक्सचेंज किया गया। वेकोलि के नागपुर क्षेत्र की वलनी भूमिगत खदान दीर्घ काल से बंद है। वेंसार कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के साथ किए एग्रीमेंट के तहत अब इस खदान में खनन कार्य प्रारंभ होगा।

वेकोलि मुख्यालय ने आयोजित विशेष कार्यक्रम में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार तथा वेंसार कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के निदेशक वंशी कृष्णा के बीच एग्रीमेंट एक्सचेंज किया गया। यह एग्रीमेंट 25 वर्षों की अवधि के लिए, रेवेन्यू शेयरिंग आधार पर किया गया है। इस अवधि में प्रस्तावित कुल कोयला उत्पादन 6.05 मिलियन टन होगा। वलनी खदान से प्रति वर्ष 0.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन अनुमानित है। वलनी भूमिगत खदान वेकोलि की प्रथम खदान है जहाँ रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर खनन कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने आशा व्यक्त की कि वलनी खदान जल्द ही राष्ट्र की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगी।

इस कार्यक्रम में वेकोलि के निदेशक तकनीकी तथा कार्मिक जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे तथा वेंसार कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक रमेश राव एवं सलाहकार बी. पी. सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 20 दिसम्बर 2022 को वलनी भूमिगत खदान में खनन कार्य करने तथा पुनर्वास, विकास एवं संचालन करने हेतु वेकोलि द्वारा वेंसार कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया गया था।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Annual festival celebrated with great pomp in CDS school..

Tue Sep 12 , 2023
Nagpur – The CDS School (Katol Road) had celebrated their Annual Day on 9th September ‘ 2023 ,at Kavivarya Suresh Bhat Auditorium. The Chief guest for the programme was Mrs. “Bhagyalakshmi Deshkar” and other prominent guests were also present for the programme The guests were welcomed with a bouquet. The programme started with Ganesh Vandana which was beautifully sung by […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com