– स्वागत साम्मान से अभिभूत खिलाड़ियों ने लगाया “छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़िया” का नारा
– राउरकेला मे आयोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता*
राजनांदगाँव :- राउरकेला में प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता 11 मार्च से विश्व के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया था जिसमे राज्य की बालिका हॉकी टीम ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया । चैंपियन टीम के प्रथम नगर आगमन होने पर रेलवे स्टेशन मे उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत साम्मान से अभिभूत खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़िया का नारा लगाया। प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ की टीम ने देश की प्रतिष्ठित टीमों से मैच खेलते हुए पुरे टूर्नामेंट मे अपराजित होकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों को विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम मे खेलने के साथ पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर दूधिया रौशनी मे खेलने का अनुभव भी प्राप्त किया। फाइनल मैच ओड़िशा कुटरा टीम के विरुद्ध बेहत संघर्षपूर्ण रहा जिसमे मैच एक गोल की बराबरी के पश्चात शूटआउट भी बराबर रहा और सडनडेथ मे निर्णय छत्तीसगढ़ के पक्ष मे आया।
छत्तीसगढ़ की टीम की ओर से प्रतियोगिता मे हॉकी खिलाड़ी श्रेया, तहजीब,सिमरन, केसर, वसुंधरा, खुवाइश, राशि, परिधि, श्यामली, सुरेखा, माउली, गीतू, प्रियांशी, काजल, सुधा, गीताश्री एवं पल्लवी तथा कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने भाग लिया।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन मे छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी कोषाध्यक्ष आशा थॉमस,ज़िला हॉकी संघ के अनुराज श्रीवास्तव ,अब्दुल कादिर,अमित माथुर,गुणवंत पटेल मनीष गौतम,(स्पोर्ट्स सेल) तामेश्वर बंजारे,शकील अहमद, किशोर धीवर,सचिन खोब्रागडे, एम रवि राव,अभिनव मिश्रा, आशीष सिन्हा,हाइवा,सब्बीर हैदरी,चंद्रहास साहू,शबनम फ़िरोज़ अंसारी,जावेद खान,कृष्णा यादव के साथ सभी प्रेसकर्ताजन उपस्थित थे।