नागपुर :- श्री हनुमान मंदिर पंच कमेटी, खसाला, 2 नंबर नाका की ओर से अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में श्री राम लला की पर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत भव्य शोभायात्रा हजारों राम भक्तों की उपस्थिति में निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल भक्त श्री राम भजनों पर झूम उठे। शोभायात्रा में श्री राम- लक्ष्मण, सीता व हनुमान की सजीव झांकी प्रस्तुत की गई। मार्ग पर जगह जगह आकर्षक रंगोली उकेरी गई।
इसके पूर्व मंदिर परिसर में ह.भ.प सुभाष पुराणिक ने घटस्थापना की व वेदांती मुडेकर ने सप्त खंजिरी वादक कीर्तन प्रस्तुत किया। परिसर के महिला मंडलों ने मंदिर में भजन किये। मुख्य रूप से नारायण बावनकुले उपस्थित थे। सफलतार्थ साधु गभणे, आत्माराम बावनकुले, रामराव डाखोले, लक्ष्मीकांत बावनकुले, मोहन वैरागडे, देवीदास इंगोले, राजेश वैरागडे, लीलाधर डाखोले, सचिन गभणे, पंढरी सिलुटकर, संदीप गभणे, अर्जुन इंगोले, शंमुख इंगोले, सुभाष भोयर, संतोष सराड, राजेंद्र गभणे, जगदीश बावनकुले, प्रभाकर डाखोले,जयश्री इंगोले, अतुल बावनकुले, जीतू रोकडे, गणेश गभणे, सुनीता डाखोले, कीर्ति इंगोले, सुवर्णा बावनकुले, सुषमा सीलुटकर, संचालिका कांतोडे, कल्पना बावनकुले, रजनी वैरागडे, अल्का वैरागडे प्रयासरत थे।