नागपूर :-दिल्ली पब्लिक स्कूल, मिहान ने 10 दिसंबर 2022 को अपना ‘तृतीय वार्षिकोत्सव’ ला लुमियर – ए जर्नी टुवर्ड्स द लाइट ऑफ सेल्फ डिस्कवरी ‘ हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
उत्साह और उमंग के बीच नाटक, संगीत और जोश से भरे नानाविध नृत्य कलाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि नितिन गडकरी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार ने अपनी उपस्थिति दर्शाई। अतिथि तुलिका केड़िया, दिल्ली पब्लिक स्कूल मिहान और कामठी रोड, नागपुर की अध्यक्षा और प्रो-वाइस चेयरपर्सन, सविता जयसवाल, निर्देशक डीपीएस मिहान और कामठी रोड, शलभ केडिया, आजीवन सदस्य, चिरंजीलाल बाजोरिया एजुकेशनल सोसायटी और अन्य कई मान्यवर अवसर पर उपस्थित थे।
सभी उपस्थित मान्यवर अतिथियों को डी.पी.एस मिहान की ‘गो ग्रीन’ विचारधारा के तहत बालवृक्ष देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई, जिसके बाद नितीन गडकरी के हाथों स्कूल पत्रिका ‘मिहान म्यूसिंग्स’ (MIHAN MUSINGS)’ का विमोचन किया। अपने संबोधन में नितीन गडकरी ने व्यावहारिक और परियोजना आधारित शिक्षा पर ज़ोर दिया। उन्होंने प्रकृति संरक्षण के लिए छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। समय के अनुकुल प्रासंगिक विषय पर आधारित रचनात्मकता प्रदर्शन हेतु सभी सम्माननीय अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि – भूरि प्रशंसा की।
“टाइम ट्रैवल” विषय पर आधारित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु नाट्य प्रदर्शन, पटकथा लेखन से लेकर निर्देशन तक का कार्यभार विद्यालय के सदस्यों ने स्वयं ही उठाया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को एक शानदार टाइम मशीन की रोमांचकारी यात्रा कराई गई। जिसके अंतर्गत पाषाण युग, स्वतंत्रता आंदोलन, फ्रांस की क्रांति, माइकल जैक्सन युग और भविष्य के युग को प्रदर्शित किया गया। अभिभावकों सहित सभी सम्मानित अतिथियों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से शिक्षाप्रद विषय प्रस्तुतीकरण हेतु विद्यालय को बधाई दी। डी.पी.एस. के इन नन्हें कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से समाज को सफलतापूर्वक यह संदेश दिया कि मानव को केवल मानव जाति के सुधार के लिए ही प्रौद्योगिकी का उपयोग करना चाहिए।