सिम्बॉयसिस इंटरनॅशनल युनिव्हर्सिटी के लिए विशेष फिडर सेवा

*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड *

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

• महा मेट्रो और मनपा के संयुक्त उपक्रम से छात्रो का सफर होगा आसान

नागपुर :- शहर से थोडी दुरी पर वाठोडा परिसर के सिम्बॉयसिस इंटरनॅशनल युनिव्हर्सिटी के छात्रो का सफर अब आसान और किफायती साधन उपलब्ध कराने हेतू नागपुर मेट्रो और नागपुर महानगर पालिका द्वारा संयुक्त उपक्रम किया जाने वाला है ! आने वाले कुछ दिनो मे छात्रो के लिए आपली बस सेवा शुरु होने वाली है जिससे इस शैक्षणिक संस्था के छात्रो को बडी संख्या मे सफर करने का लाभ मिल्ने वाला है !

नागपुर मेट्रो के मल्टी मॉडेल इंटिग्रेशन विभाग अंतर्गत आने वाले फस्ट ऍण्ड लास्ट माईल कनेक्टिविटी के कार्य से संबंधित यात्रियों को उनके गंतव्य जगह से मेट्रो तक जोडणे के लिए मेट्रो कि ओर से समय समय पर अनेक उपक्रम किए जाते है ! घर से मेट्रो और मेट्रो से घर इस दौरान लगणे वाले यातायात के लिए महानगर पालिका के साथ सलामसलत कर आपली बस सेवा या शेअर ऑटो आदी सुविधा अभी तक मेट्रोने उपलब्ध कराई है ! इसी तारतम्य मे नागपुर शहर मे पुणे स्थित मुख्यालय के सिम्बॉयसिस इंटरनॅशनल युनिव्हर्सिटी की शाखा पूर्व नागपूर के वाठोडा परिसर मे ५ साल पहले शुरु हुई एवं वहां सिम्बॉयसिस इन्स्टिटयूट ऑफ टेकनॉलॉजि कि इंजियरिंग संस्था, विधी विभाग एवं प्रबंधन विभाग भी शुरु है ! यह युनिव्हर्सिटी महा मेट्रो के एक्वा मार्ग के प्रजापती नगर स्टेशन से ४ किमी दुरी पर है और वहां पढणे वाले छात्र शहर के विभिन्न परिसर से रहने वाले बहुतांश छात्र विद्यापीठ मे आने के लिए बडी संख्या मे निजी वाहनो का उपयोग करते है ! इन छात्रो का समय,ऊर्जा एवं पैसे कि बचत हो और उन्हे सुरक्षित और आरामदायक वातावरण मे यात्रा करना चाहिए इस उद्देश्य से उनके लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गयी है !

महा मेट्रो के मल्टी-मोडल इंटिग्रेशन (MMI) और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग द्वारा सिम्बॉयसिस इन्स्टिट्यूट ऑफ टेकनॉलॉजि यहां मेट्रो संवाद उपक्रम आयोजित किया गया था ! इंजिनियरिंग संस्था के संचालक डॉ नितीन राकेश एवं छात्र विषय पर ध्यान देने वाले डॉ रामदास खोमणे इनके सहकार्या से चर्चात्मक कार्यक्रम आयोजन किया गया ! इस चर्चा सत्र के दौरान संचालक श्री नितीन राकेश ने मेट्रो के प्रजापती नगर स्टेशन से संस्था के लिए बस सेवा शुरु करने प्रस्ताव प्रस्तुत किया !

उसके पश्चात महामेट्रो, मनपा ट्रान्सपोर्ट विभाग एवं महाविद्यालय कि संयुक्त बैठक हुई व संस्था के छात्रो कि सुविधा के लिए प्रजापती नगर मेट्रो स्टेशन से छात्रो कि सुविधा के लिए और उनके समय नुसार सुबह और शाम संस्था के कॅम्पस से प्रजापती मेट्रो स्टेशन तक फीडर बस सेवा शुरु करने के संदर्भ मे निर्णय लिया गया !

शुरुवात के तौर पर सिम्बॉयसिस इन्स्टिट्यूट ऑफ टेकनॉलॉजि यहां मेट्रो और महानगर पालिका द्वारा इस संपूर्ण उपक्रम कि जाणकारी देणे के लिए शिबीर का आयोजन भी किया गया ! अणे वाले १८ सितम्बर से इस फीडर सेवा का शुभांरंभ महामेट्रो, मनपा व संस्था के मान्यवरो कि उपस्थिती मे होने वाला है !

महा मेट्रो कि ओर से संस्था मे मेट्रो संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ वातावरण मे बदलाव ग्लोबल वॉर्मिंग, हवा के प्रदूषण मे fossil fuel based vehicles’ का हिस्सा साथ हि महा मेट्रो एवं मनपा द्वारा छात्रो को दी जा रही छूट, महा मेट्रो द्वारा दी जा रही सुविधा के संदर्भ मे जाणकारी दी गयी ! शुरुवात मे एक बस सेवा शुरु कि जाएगी छात्रो के बढती मागनुसार फीडर बस कि संख्या बढाई जाएगी !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महानिर्मिती, महापारेषण, महावितरणमधील कंत्राटी कामगारांच्या वेतनामध्ये 19 टक्के वाढ- उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची घोषणा

Tue Sep 10 , 2024
मुंबई :- राज्याच्या विविध भागातील महावितरण, महापारेषण आणि महानिर्मिती या कंपन्यांमध्ये काम करणाऱ्या कंत्राटी कामगारांच्या मूळ वेतनामध्ये 19 टक्के वाढ करण्यात येत असल्याची घोषणा ऊर्जामंत्री तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी सह्यादी अतिथीगृह येथे झालेल्या बैठकीत केली. ही वाढ मार्च 2024 पासून लागू करण्यात आली आहे. राज्यातील ऊर्जासंबंधी कार्यरत या तीनही कंपन्यांमध्ये काम करणाऱ्या कंत्राटी कामगारांच्या विविध प्रश्नांबाबत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com