पूर्व नागपूर में दिव्यांगजन के लिये देश के एकमात्र “अनुभूती एनक्लूझिव्ह पार्क” का भूमिपूजन

नागपूर : पूर्व नागपूर के सूर्यनगर में शहर के दिव्यांग नागरीको के लिये “अनुभूती एनक्लूझिव्ह पार्क” का भूमिपूजन सोमवार 20 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हस्ते उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे, आमदार कृष्णा खोपडे इनकी प्रमुख उपस्थिती में संपन्न होगा I

विधायक कृष्णा खोपडे ने बताया की, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की संकल्पना से ही लगभग 12 करोड निधी से सूर्यनगर, लता मंगेशकर गार्डन के समीप करीब 2.5 एकर जगह पर इस पार्क का निर्माण होने जा रहा है I यह पार्क दिव्यांगजन नागरीको के लिये देश का एकमात्र पार्क होगा I पूर्व नागपूर ही नही, संपूर्ण शहर के दिव्यांग/ विकलांग नागरीको के लिये यह पार्क वरदान साबित होगा I नागपूर सुधार प्रन्यास के माध्यम से निर्माण होने जा रहे इस पार्क के साथ ही पूर्व नागपूर की शान में फिर एक नये प्रोजेक्ट का इजाफा होगा I जिसके लिये मै केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी का बहुत बहुत आभार मानता हू I

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com