– पुलक मंच परिवार का आयोजन
नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड, नागपुर द्वारा हाल ही महावीरनगर स्थित पुलक मंच परिवार कार्यालय में देशभक्ति और श्रावणसरी गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया था। मनीषा नखाते और धनश्री कापसे के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
गायक कलाकार प्रकाश वाकेकर, राजेंद्र जैन, मनवी पोफली, सोनाली येलवटकर, रोशनी मखे, शुभदा मसालकर, मंजूषा फुलंबरकर, मनीषा नखाते, अमोल बारस्कर, संजय नखाते, विशाल चानेकर, मनीषा पंडित, राम राठी, विजय सावलकर, प्रणिता बोबडे, रानी जैन, श्रावणी पांडवकर ने एक से बढकर एक गीत सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभांगी लांबाडे, रूपाली पंडित, प्रतिभा नखाते, निकिता मुधोलकर, सुनंदा मचाले, ममता रणदिवे, वंदना मखे, योगिता जैन, मनीषा शहाकार, प्रतिमा सावरकर, स्मिता जैन ने प्रयास किया।