पवार पर किये आरोप से बीजेपी को झटका

– पूर्व नगरसेवक तथा शरद पवार कुट के प्रवक्ता वेदप्रकाश आर्य का मत

नागपुर :-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में कई चुनावी सभाएं कर रहे हैं. उन्होंने हर बैठक में एनसीपी के नेता शरद पवार को लक्ष्य किया है. पवार पर की गई नीचली स्तर की आलोचना महाराष्ट्र के लोगों को पसंद नहीं आई, इसलिए इससे भाजपा को नुकसान होगा और पश्चिम महाराष्ट्र में एनसीपी (शरद पवार) को फायदा होगा, ऐसा मत एनसीपी (शरद पवार) के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व नगरसवेक वेदप्रकाश आर्य ने व्यक्त किया है.

आर्य पार्टी उम्मीदवार सुप्रिया सुले के प्रचार के लिए बारामती गए थे. वहां मतदान के बाद वे नागपुर लौट आये हैं. पश्चिम महाराष्ट्र में चुनावी हालात को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शरद पवार की आलोचना करते- करते निचले स्तर पर पहुंच गये. बिना नाम लिए पवार के लिए ‘भटकती आत्मा’ शब्द का इस्तेमाल किया गया. इसका असर भी पवार की छवि पर नहीं पड़ा. क्योंकि महाराष्ट्र की जनता उन्हें कई सालों से जानती है. लेकिन इस तरह की आलोचना से प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम हुई है. इसे लेकर लोगों में गुस्सा है. इसका खामियाजा पश्चिम महाराष्ट्र के लोकसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में महायुति के उम्मीदवारों को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि यही तस्वीर बारामती निर्वाचन क्षेत्र में भी देखी गई.

इस बार का बारामती चुनाव कई कारणों से चर्चित रहा. शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने इस संबंध में एक्स पर वीडियो अपलोड कर मतदान के दिन पैसे बांटने का आरोप लगाया था. सोमवार को जिस गोदाम में ईवीएम रखी गई थीं, वहां का सीसीटीवी कुछ देर के लिए बंद था. ये मुद्दा अभी काफी चर्चा में है.

राहुल गांधी ने भी लिया मोदी का समाचार

पश्चिम महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए शरद पवार पर भटकती आत्मा ऐसी आलोचना की थी. राजनीतिक हलकों में उनकी तीखी प्रतिक्रिया हुई. मोदी द्वारा शरद पवार की आलोचना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी संज्ञान लिया था. इससे पहले बीजेपी नेता चंद्रकांतदादा पाटिल ने भी कहा था कि हम बारामती में शरद पवार को हराना चाहते हैं, ऐसा कहा था. मतदान होने के बाद अजित पवार ने चंद्रकांतदादा पाटिल ने ऐसा बयान नही देना चाहिये था, ऐसी प्रतिक्रिया दी थी.

– राजीव रंजन कुशवाहा

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रेन वॉटर हार्वेस्टींगसाठी १४ जलमित्रांची निवड

Thu May 16 , 2024
– विहीर/बोअरवेल धारकांवर होणार दंडात्मक कारवाई चंद्रपूर :- चंद्रपूर महानगरपालिकेतर्फे रेन वॉटर हार्वेस्टींगची जनजागृती करण्यास स्वेच्छेने काम करणाऱ्या १४ जलमित्रांची निवड करण्यात आली असुन सर्व जलमित्रांना त्यांचे नियुक्ती पत्र १४ मे रोजी मनपा सभागृहात झालेल्या कार्यक्रमात आयुक्त तथा प्रशासक विपीन पालीवाल यांच्या हस्ते देण्यात आले.https://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4 रेन वॉटर हार्वेस्टींगची जनजागृती करण्यास स्वेच्छेने काम करणारे जलमित्र मनपाद्वारे नेमले जात आहेत.जलमित्र म्हणुन काम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com