नागपुर :- एस. ई. सी. रेलवे श्री श्री दुर्गा, लक्ष्मी व काली पूजा कमेटी, मोतीबाग, नागपुर द्वारा 80 वें दुर्गा पूजा उत्सव पंडाल को नागपुर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष व महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष संजय भेंडे ने सदिच्छा भेट दी। पूजा कमेटी के सचिव विश्वजीत डे ने उनका स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया। इस अवसर पर नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली, प्रकाशराव गुण्डु उपस्थित थे।
बंगाली समाज द्वारा किए गए इस आयोजन में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी है। उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे है।
उत्सव की सफलतार्थ देभशीष घोष, अजीत भट्टाचार्य, रतन रॉय, प्रताप हाजरा, आर. के. मंडल, श्रीकांत रॉय, दीपांकर पाल, दीपक दिन, विजय चक्रवर्ती प्रकाश राव गुण्डु, विद्या डे, छाया पाल, बुलटी हाजरा, मंजूषा भटाचार्य, कृष्णा लोध मौसमी दासगुप्ता, अंजना सरकार, बिस्वास, पापिया रॉय, पापिया गुहा, गौरी कांजीलाल, सहित मंडल के सभी कार्यकर्ता प्रयासरत है।