~ देश में विस्तार के लिये एल्टिग्रीन की महत्वाकांक्षी योजनायें नागपुर में नई रिटेल एक्सपीरियंस फैसिलिटी के शुभारंभ के साथ जारी हैं ~
नागपुर :- भारत में कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी, एल्टिग्रीन ने नागपुर में अपना बिलकुल नया रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया है। मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे महत्वपूर्ण महानगरों में शुरूआत के बाद, यह भारत में कंपनी की 31वीं रिटेल डीलरशिप है। नागपुर में ईवी के शौकीन लोग शहर की नई रिटेल एक्सपीरियंस फैसिलिटी की बदौलत एल्टिग्रीन के इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन खरीद सकेंगे। भागीदारी के लिये, एल्टिग्रीन ने गार्नेट मोटर्स को चुना है, जोकि ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स के अग्रणी नामों में से एक है।
एल्टिग्रीन रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर को माननीय मुख्य अतिथि नितिन गडकरी, जो भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हैं और एल्टिग्रीन के संस्थापक एवं सीईओ डॉ. अमिताभ सरन, ने लॉन्च किया।
गार्नेट मोटर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (जीएमआईपीएल) नागपुर के उभरते ऑटोमोबाइल डीलर हैं, जिन्होंने 2018 में अपनी शुरूआत की थी और जो मर्सिडीज़ बेन्ज़, गार्नेट गैलेक्सी और एथर ईवी के पसंदीदा फ्रैंचाइज़ पार्टनर हैं। एल्टिग्रीन, गार्नेट मोटर्स के शानदार साथियों में हाल ही में जुड़ी है, जब इसी साल अहमदाबाद में एक डीलरशिप का उद्घाटन हुआ।
अपनी दूसरी रिटेल डीलरशिप के शुभारंभ के साथ, एल्टिग्रीन अपने ग्राहकों को विश्व-स्तरीय और अत्याधुनिक अनुभव देने पर फोकस कर रही है, जो नागपुर में पहले कभी नहीं मिला हो। स्टोर का हर पहलू आगंतुकों को स्वागत का अनुभव देता है, खासकर जिज्ञासु ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स को एल्टिग्रीन ने यह सुनिश्चित करने के लिये हर प्रयास किया है कि डीलरशिप में कंपनी के मूल्य, जैसे कि आदर, सहानुभूति की झलक मिले और खुली बातचीत के द्वारा ग्राहकों का भरोसा जीता जा सके।
लॉन्च के मौके पर, मुख्य अतिथि नितिन गडकरी, जोकि भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हैं, ने कहा, “भारत ईवी को अपनाये जाने के मामले में अग्रणी देशों में से एक के रूप में उभर रहा है। मुझे एल्टिग्रीन के भारत में निर्मित और भारत के लिये निर्मित ईवी बहुत पसंद हैं, क्योंकि उन्हें भारत के वातावरण और सड़कों के लिये खासतौर से डिजाइन किया गया है। भारत में थ्री-व्हीलर इंडस्ट्री में आने वाले वर्षों में काफी तरक्की होगी, जिसका कारण ईवी को अपनाया जाने में तेजी आना होगा। हाल के वर्षों में भारत ने तेजी से ईवी का रुख किया है, क्योंकि सरकार एक स्वच्छ एवं हरित अर्थव्यवस्था पर जोर दे रही है और इस बदलाव को बढ़ावा देने में थ्री-व्हीलर इंडस्ट्री महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।”
एल्टिग्रीन के संस्थापक एवं सीईओ डॉ. अमिताभ सरन ने कहा, “हम नागपुर में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अपने साथ पाकर रोमांचित हैं। उनके मार्गदर्शन में भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक और वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों को अपनाया जाने में तेजी लाने के लिये कई पहलें की हैं, जैसे कि कर में लाभ, सब्सिडी और छूट। यह पहलें खासकर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट के लिये आकर्षक हैं, जिसकी भारतीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। हम नागपुर में गार्नेट मोटर के साथ मिलकर वाहनों की विभिन्न श्रेणियों में शानदार उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।”
इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, के.एस. चीमा ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के.एस. चीमा ने कहा, “नागपुर में ईवी की क्रांति शुरू करने के लिये एल्टिग्रीन के साथ हमारा सहयोग, हमें बड़ी खुशी दे रहा है। हमारा साझा लक्ष्य हमेशा अपनी सेवा वाले बाजारों में सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव प्रदान करने का रहा है, ताकि हम क्षेत्र के सबसे समृद्ध व्हीकल डीलर बन सकें। हमारा लक्ष्य बिक्री एवं सेवा के ऐसे अनुभव प्रदान करते हुए ग्राहकों को संतुष्ट करना है, जिनकी क्षमता उच्च हो, और जो बहुत मूल्यवान, ईमानदार तथा जुनूनी हों। हम स्थायित्वपूर्ण रहन-सहन के लिये अपने प्रयास में और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाना आसान बनाने के लिये एल्टिग्रीन को भागीदार के रूप में पाकर खुश हैं।”
बेंगलुरु स्थित बिजनेस एल्टिग्रीन नवाचार के माध्यम से लगातार अपनी क्षमताओं को निरंतर बढ़ा रहा है और पूरे भारत में पहुँच बढ़ाने तथा बढ़ती मांग पूरी करने के लिये उसके पास महत्वाकांक्षी विकास योजनाएं हैं। चार शक्तिशाली स्तंभ- सबसे लंबी रेंज, सबसे बड़ी परिमाण क्षमता, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और सबसे ज्यादा टॉर्क, एल्टिग्रीन की उत्पाद श्रृंखला को सहयोग देते हैं। कंपनी के कमर्शियल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर प्रोडक्ट neEV ने सिंगल चार्ज पर हाल ही में कर्नाटक की दो मशहूर जगहों- मैसूर पैलेस और बैंगलोर पैलेस के बीच 150 किलोमीटर से ज्यादा का इंटरसिटी सफर पूरा किया था।
एल्टिग्रीन के विषय में: 2013 में संस्थापित, एल्टिग्रीन प्रोपल्शन लैब्स अंतिम मील के परिवहन सेगमेंट के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का डिजाइन, इंजीनियर और उत्पादन करती है। एल्टिग्रीन के भारत में निर्मित/ भारत के लिये निर्मित उत्पाद विशेष रूप से भारतीय पर्यावरण, सड़क की स्थिति और ड्राइविंग बिहेवियर्स के लिए डिजाइन किए जाते हैं। एल्टिग्रीन की टेक्नोलॉजी से 3-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनते हैं, जो प्रदर्शन के मामले में इंटर्नल कम्बस्ट इंजन (आईसीई) वाले वाहनों से मुकाबला करते हैं। बेंगलुरु में एक कारखाने और मुख्यालय, और पूरे भारत में क्षेत्रीय मौजूदगी के साथ, कंपनी के पेटेंट पोर्टफोलियो में 60 देश आते हैं, जिनमें अमेरिका में 6 समेत कुल 29 पेटेंट्स स्वीकृत हुए हैं। एल्टिग्रीन को मिले वैश्विक पुरस्कारों में वर्ल्ड ऑटो फोरम, आईईटी, वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर, नीति आयोग, एआरएआई, इकोनॉमिक टाइम्स, इलेक्रामा, आईओटीनेक्स्ट, आईडीटेकएक्स, आदि शामिल हैं। एल्टिग्रीन ने हाल ही में सिक्स्थ सेंस, एक्सपोनेंशिया, रिलायंस न्यू एनर्जी, एक्यूरेंट और मोमेंटम से 300 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है।