नागपुर : पेड़ कटाई मामले में नागपुर की जरीपटका पुलिस ने आखिरकार जमीन मालिक और जेसीबी चालक पर मामला दर्ज कर लिया है. दोनों पर आरोप है की उन्होंने नारा श्मशान घाट के पास 4-5 एकड़ में बिना अनुमति जेसीबी से करीब 1 हजार पेड़ों को जड़ सहित उखाड़ दिया. मामला गरमाने के बाद दोनों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. नागपुर के नारा श्मशान घाट के पास 4-5 एकड़ में बिना अनुमति जेसीबी से करीब 1 हज़ार पेड़ों को जड़ सहित उखाड़कर उन्हें काटने के आरोप में जरीपटका पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। जिनआरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें जमीन मालिक दुर्गाप्रसाद मैकूलाल जायस्वाल और जेसीबी चालक का समावेश है।
आरोपियों ने पेड़ कटाई का कारनामा 22 से 26 फरवरी के दरमियान किया। दोनों आरोपियों पर 28 फरवरी को मनपा के जिनआरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें जमीन मालिक दुर्गाप्रसाद मैकूलाल जायस्वाल और जेसीबी चालक का समावेश है।आरोपियों ने पेड़ कटाई का कारनामा 22 से 26 फरवरी के दरमियान किया। दोनों आरोपियों पर 28 फरवरी को मनपा के उद्यान अधीक्षक अमोल चोरपगार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार ने जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि नारा रोड पर नारा श्मशान घाट के बगल में नाले से लगकर खुली जमीन पर विविध प्रजाति के पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई की गई। जेसीबी की मदद से आरोपी दुर्गा प्रसाद जायसवाल ने करीब 700 छोटे पेड़, बबूल के 17, शो बबूल के 3, नीम के 2, शेवगा के 2, किन्हीं के 1 और करंजी के 3 पेड़ सहित करीब 728 पेड़ों को जड़ सहित उखाड़ा। यह पेड़ मनपा के किसी अधिकारी की अनुमति लिए बिना ही काट डाले गए थे.