पेंढारी, मेंढे, बुलबुले का भी हुआ सम्मान
नागपुर : श्री दिगंबर जैन सेणगन मंदिर इतवारी, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर महल, श्री पार्श्वोदय तीर्थ नागठाना के संयुक्त तत्वावधान में हुए समारोह में समाजसेवी नितिन नखाते, सतीश जैन पेंढारी, किशोर मेंढे, पद्माकर बुलबुले के सम्मान का आयोजन आचार्यश्री सुवीरसागर गुरुदेव के सानिध्य में किया गया.
हाल ही में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अंबानगर के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सहयोग देने और सामाजिक कार्य में सहयोग, समाज को प्रतिष्ठा प्राप्त हो निरंतर प्रयास करने पर युवा समाजसेवी नितिन नखाते का शाल, श्रीफल, धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला, मोमेंटो, सम्मान पत्र देकर ‘नागपुर गौरव’ उपाधि देकर अलंकृत किया गया. सतीश जैन पेंढारी का शाल, श्रीफल, धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला, मोमेंटो, सम्मान पत्र देकर ‘नागपुर समाज रत्न’ उपाधि उपस्थित जन समूह के उपस्थिती में दी. किशोर मेंढे को ‘जिनधर्म सेवक’ और पद्माकर बुलबुले को शाल, श्रीफल, धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला, मोमेंटो, सम्मान पत्र ‘जिनधर्म रक्षक उपाधि से अलंकृत किया. पवन जैन, सोनू जैन, जयकुमार मामू, दिनेश जैन, उदय जोहरापुरकर, सुरेश आग्रेकर, अनिल जैन चुड़ीवाले के हस्ते सभी को सम्मानित किया गया.
समारोह में आनंदराव सवाने, दिलीप शिवनकर, दिलीप राखे, विजय उदापुरकर, सुनील जैन पेंढारी, सीए शरद ठवली, चंद्रनाथ भागवतकर, राजेश जैन केबल, राजकुमार खेडकर, धनंजय महात्मे, दिनेश सावलकर, संजय टक्कामोरे, गिरीश हनमंते, प्रदीप काटोलकर, प्रशांत मानेकर, वैभव पलसापुरे, देवेंद्र आग्रेकर, अनंत शिवनकर, प्रमोद राखे, जितेंद्र गडेकर, सुनील आगरकर, मनीष पिंजरकर, जितेंद्र तोरावत, महेंद्र सिंघवी, हरीश जैन, हेमंत कलमकर, अधि. संतोष नखाते, गौरव शहाकार, शरद मचाले, निलेश घ्यार, विलास संघई, मंगला मेंढे, वैशाली नखाते, नीता जैन पेंढारी, हर्षा संघई, संगीता जैन पेंढारी, प्रीति जैन पेंढारी, छाया जैन, स्नुषा खेडकर, दीप्ति मुठमारे, मोना काले आदि उपस्थित थे. मंच संचालन सूरज जैन ने किया.