अमर वानखेडे, प्रतिनिधी
तेंदुए द्वारा फिर एक शिकार ,,,,
मनसर व पटगोवारी परिसर भय ग्रस्त,,
एक दो दिन आड़ हो रहे पालतू जानवरो का शिकार लगातार लग चुकी है शिकारों की झड़ी ,,,,,
जल्द ही तेंदुए को रेक्स्यु कर भय ग्रस्त परिसर मुक्त हो इस प्रकार की मांग नागरिकों व किसान कर रहे हैं,,,,,
तेंदुए ने किया गाय के बछड़े का शिकार
मनसर :-रविवार की मध्य रात्रि के दौरान मनसर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित पटगोवरी बिट हेटीटोला निवासी पूर्व पटगोवरी सरपंच सविता बबनराव चिंचुलकर इनके खेत में बनी गौशाला में 3 ते 4 वर्षीय गाय का बछडे को तेंदुए ने रविवार की रात्रि 12 से 1 के दौरान अपना शिकार बना दिया जब पशु मालिक शुभह गौशाला में जाकर देखा तो गाय का बछड़ा गौशाला में मौजूद नही होने पर तलाश कर गौशाला से 100 मीटर की दूरी पर बछड़े को पाया गया जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई सूचना मिलने पर R,O अशोक दिग्रासे ,श्रीकांत टेकाम ,म्हेसुर भोंडेकर ,आदि घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया गया सामाजिक कार्यकर्ता जयदेव शेंडे ने इस कार्य में वन विभाग की मदद की इतनी घटनाएं बढ़ते हुए जा रही है जिसको देखते नागरिक भय ग्रस्त हो चुके हैं आये दिन पालतू जानवरों को शिकार होते देख स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है इस तेंदुए को जल्द ही पकड़ने की मांग नागरिक वन विभाग से कर रहे हैं ।