– कोदामेंढी ग्राम पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत के करीब
कोदामेंढी/नागपुर :- कोदामेंढी ग्राम पंचायत चुनाव में ‘एकता पैनल’ का अपना एक अलग राजनैतिक वजूद हैं. जिसका नेतृत्व भगवान बावनकुले कर रहे है,इनके नेतृत्व में इस दफे भी बड़ी जीत देखी जा राशि है। विगत शाम एकता पैनल के उम्मीदवारों ने सरपंच पद के उम्मीदवार भगवान बावनकुले के नेतृत्व में यादगार रैली निकाली। इस रैली में एकता पैनल के सभी उम्मीदवारों के अलावा उनके उनके परिजन सह समर्थकों का बोलबाला रहा। उलकेखनीय यह है कि पैनल से वार्ड क्रमांक 4 से खड़ी सबसे चर्चित उम्मीदवार कल्पना गौतम मेश्राम को चुनावी जीत का ‘हैट्रिक’ बनाने का सुनहरा अवसर मिला हैं.
ग्राम पंचायत चुनाव की क़त्ल की रात शनिवार को हैं,मतदान आगामी रविवार को हैं और मतगणना 20 दिसंबर को हैं,इसी दौरान नागपुर शहर में शीतकालीन अधिवेशन चल रहा होगा। भगवान बावनकुले ने एकता पैनल के सभी उम्मीदवारों के विजयी के लिए एकता पैनल के सभी उम्मीदवारों को मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।