5 दिवसीय विराट भक्ति सत्संग 17 जनवरी से 

– गुरु दर्शन के लिए दूर-दूर से आएंगे भक्त

– श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर बन रहा भव्य ‘रामधाम’

नागपुर :-विश्व जागृति मिशन नागपुर मंडल के तत्वावधान में आचार्य सुधांशु महाराज के सानिध्य में 5 दिवसीय विराट भक्ति सत्संग समारोह का आयोजन ‘रामधाम’ रेशिमबाग मैदान में 17 से 21 जनवरी तक किया गया है। मिशन के महामंत्री दिलीप मुरारका ने पत्र परिषद में बताया कि बुधवार, 17 जनवरी को संध्या 4 बजे रेशिमबाग में सत्संग का शुभारंभ होगा। कथा के मुख्य यजमान गौरीशंकर अग्रवाल परिवार हैं। 18 से 21 जनवरी तक सत्संग का सत्र सुबह 9.30 बजे से और दोपहर का सत्र 4.30 बजे से शुरू होगा। 20 जनवरी को विशेष कार्यक्रम के तहत सुबह 11.30 बजे से गुरूवर द्वारा विशेष आशीर्वचन तथा गुरुमंत्र दीक्षा दी जायेगी। इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण 20 तारीख को संध्या कार्यक्रम में गुरु जी के आगमन के पूर्व नंदनवन चौक से रामधाम पंडाल के मध्य विशेष राम राज्य सेवा का सजीव झांकी आकर्षण अशोक जैन बाहुबली द्वारा किया जा रहा है, जिसमें राम दरबार श्री राम भगवान की सजीव झांकी साथ में विशाल रूप में हनुमान जी उनकी सेना आदि भजन कीर्तन के साथ में पंडाल में आएगी। 21 जनवरी को सुबह के सत्र में ध्यान साधना करायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि आचार्य सुधांशु महाराज का नागपुर में विराट भक्ति सत्संग के लिये यह 24वां निरंतर वर्ष है। ‘रामधाम’ रेशमबाग पंडाल के स्टेज पर राम दरबार की भव्य झांकी का निर्माण किया जा रहा है यह कार्य शरद राव इंगोले द्वारा किया जा रहा है। पंडाल में 20 हजार भक्त बैठ सकते हैं। स्टेज के सामने आजू-बाजू लाइन स्लाइडिंग निसर्ग रम्य वातावरण का निर्माण किया जा रहा है यह कार्य सुनील कोकाटे द्वारा संपन्न किया जा रहा है एवं इस रामधाम के संपूर्ण भव्य पंडाल की व्यवस्था श्रीकांत वैरागडे के वैरागडे डेकोरेटर्स द्वारा निष्पादित किया जा रहा है।पत्र परिषद में आचार्य शिवदत्त ,दिलीप मुरारका, गौरीशंकर अग्रवाल, धनराज जैन,अशोक गोयल, गोविंदलाल सारडा, लक्ष्मण मगणानी, रमेश सरोदे, आचार्य शिवम पांडे, पद्माकर देशपांडे उपस्थित थे।

गुरु आचार्य सुधांशु महाराज के दर्शनों के लिए दूर दूर से उनके भक्तगण यहां आएंगे। आयोजन की सफलता के लिये मिशन के पदाधिकारी, महिला समिति, युवा क्रांतिदल, गुरूभक्त परिवार तथा सभी कार्यकर्तागण तन मन धन से प्रयासरत हैं।

गुरुदेव सुधांशु महाराज का आगमन 

महाराज श्री का आगमन 16 जनवरी को नागपुर विमानतल पर सुबह 11.30 बजे होगा। विमानतल से विश्व जागृति मिशन समिति वरुड द्वारा आयोजित सत्संग के लिये वरुड, जिला अमरावती के लिये रवाना होंगे। वरुड से 17 जनवरी को सुबह गुरुवर का आगमन विराट भक्ति सत्संग के मुख्य यजमान गौरीशंकर अग्रवाल के निवास स्थान “संत निवास” “गोदरेज आनंदम” टावर, एफ-16, फ्लोटर माडल मिल कम्पाउंड, गणेशपेठ में होगा। संत निवास में आगमन पर गुरूवर सुधांशुजी महाराज का स्वागत, पादपूजन तथा गुरुआरती के द्वारा किया जायेगा। सभी गुरु भाई- बहनों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील विश्व जागृति मिशन नागपुर मंडल की ओर से की गई है। सफलतार्थ मिशन के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा क्रांति सेना के सदस्य प्रयासरत हैं।

– दिव्य निर्मल धाम आश्रम सुराबर्डी में बारह ज्योतिर्लिंग, नौ दुर्गा, वैष्णो देवी तथा बाबा अमरनाथ के दर्शन

परम पूज्य सद्गुरूदेव सुधांशु महाराज प्रणित विश्व जागृति मिशन नागपुर के दिव्य निर्मल धाम आश्रम, अमरावती रोड, सुराबर्डी में 108 फुट ऊँचा सिद्ध शिखर है, इस पर विराजित भगवान शंकर का परिवार। गुफाओं में बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, पहले माले पर नौ दुर्गा दर्शन, दूसरी मंजिल पर वैष्णो देवी माता के दर्शन और शिखर पर बाबा अमरनाथजी के दर्शन होते हैं। नीचे उतरने पर भैरोनाथ दर्शन, विट्ठल रुकमाई दर्शन, दत्तात्रेय भगवान के दर्शन, गणेश मंदिर और सरोवर में तैरते रामनामी शिलाएं हैं।यह आश्रम पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण और रमणीय स्थल है।

दिव्य निर्मल धाम आश्रम के विशाल शिव शिखर के भीतर गुफाओं में माता वैष्णो देवी और शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्री, महागौरी नौ देवियों की संगमरवर से निर्मित अति भव्य प्रतिमाएं पूज्य गुरुवर श्री सुधांशुजी महाराज के कर कमलों द्वारा स्थापित की गई हैं। अब तक विदर्भ और मध्य भारत से हजारों भक्तों ने यहां आकर दर्शन कर चुके हैं। दिव्य निर्मल धाम आश्रम अपने आप में एक तीर्थ स्थल बन चुका है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

'संपर्क व संवाद' द्वारा डॉ आसुदानी का अभिनंदन

Mon Jan 15 , 2024
नागपुर :- ‘ संपर्क व संवाद’ की बैठक में आज सुविख्यात बहुभाषीय साहित्यकार डा. विनोद आसूदानी का ‘ संपर्क व संवाद’ के संयोजक संजय अग्रवाल, योग थेरेपिस्ट डा. प्रवीण डबली, राजेश आसुदानी द्वारा ‘ संपर्क व संवाद’ के सदस्यों की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अजीत कुमार सिंग, केतन गोयल, आर. के. भैय्या, जे. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com