125वी बेटन कप का खिताब इंडियन नेवी मुम्बई को

– विशेष अतिथि के रूप में फ़िरोज़ अंसारी शामिल हुए ।

कोलकाता :-

-भारत का ख्याति प्राप्त और सबसे पुराना प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बेटन कप कोलकाता का इस साल 125 वर्ष मनाया जा रहा है इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मैच एवं समापन आज सल्टेक कोलकाता के साई सेंटर हॉकी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बंगाल सरकार के कैबिनेट मंत्री स्पोर्ट्स सुजित बोस विशेष अतिथि के रूप में निर्देशक कोल् इंडिया लिमिटेड,फ़िरोज़ अंसारी, संयुक्त सचिव हॉकी इंडिया, बबन बैनर्जी अध्यक्ष हॉकी बंगाल , के साथ महान हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद( ओलंपियन), गुरबख्श सिंह (ओलंपियन) वेशे पेश (ओलंपियन) आदि शामिल हुए। इण्डियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड और इंडियन नेवी के बीच आज खेले गए फाइनल के पूर्व सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी.

आज के फाइनल मैच में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने मिला, जिसमे निर्धारित समय तक उतार -चढ़ाव से भरे और संघर्ष पूर्ण खेले गये फाइनल मैच में इंडियन नेवी मुंबई और इंडियन ऑयल के बीच मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ

ट्राय बेकर में नेवी ने आयल को 5-4 से पराजित किया।इस अवसर पर हॉकी बंगाल के महासचिव इश्तियाक अली, आयोजन सचिव नन्दकिशोर रॉय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वाडी पोलिसांची कर्तबगारी, गुन्हा नसतांनाही चार तास ठेवले लॉकअप मध्ये

Tue Jan 30 , 2024
नागपूर :- प्रमोद केशवराव खोब्रागडे शिवशक्ती नगर वाडी येथील रहिवासी असून यांनी 22 जानेवारी रोजी सकाळी आठ ते दहा या दरम्यान पोलीस स्टेशनला वाकिंगच्या ड्रेसमध्ये जावून त्यांनी पि आय गोडबोले याच्याशी चर्चा करून त्यांच्या संपत्तीच्या केस संदर्भात माहिती घेत असता त्यावेळेस त्यांनी मला दोन-चार थोबाडात मारल्या मागून लाथ मारून कोठडीत टाकले आणि लॉक मारून निघून गेले. माझा अपमान झाल्यामुळे या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com