– विशेष अतिथि के रूप में फ़िरोज़ अंसारी शामिल हुए ।
कोलकाता :-
-भारत का ख्याति प्राप्त और सबसे पुराना प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बेटन कप कोलकाता का इस साल 125 वर्ष मनाया जा रहा है इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मैच एवं समापन आज सल्टेक कोलकाता के साई सेंटर हॉकी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बंगाल सरकार के कैबिनेट मंत्री स्पोर्ट्स सुजित बोस विशेष अतिथि के रूप में निर्देशक कोल् इंडिया लिमिटेड,फ़िरोज़ अंसारी, संयुक्त सचिव हॉकी इंडिया, बबन बैनर्जी अध्यक्ष हॉकी बंगाल , के साथ महान हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद( ओलंपियन), गुरबख्श सिंह (ओलंपियन) वेशे पेश (ओलंपियन) आदि शामिल हुए। इण्डियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड और इंडियन नेवी के बीच आज खेले गए फाइनल के पूर्व सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी.
आज के फाइनल मैच में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने मिला, जिसमे निर्धारित समय तक उतार -चढ़ाव से भरे और संघर्ष पूर्ण खेले गये फाइनल मैच में इंडियन नेवी मुंबई और इंडियन ऑयल के बीच मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ
ट्राय बेकर में नेवी ने आयल को 5-4 से पराजित किया।इस अवसर पर हॉकी बंगाल के महासचिव इश्तियाक अली, आयोजन सचिव नन्दकिशोर रॉय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।