– श्री राधाकृष्ण मंदिर में आज सजेगी मंगल कलश झांकी
नागपुर :- श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में आज 7 अगस्त से झूलोत्सव प्रारंभ हो रहा है जो 22 अगस्त तक भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रथम दिवस आज श्री गणेश की वंदना स्वरुप मंगल कलश की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। बुधवार को सुबह भगवान का दुग्धाभिषेक यजमान राजकंवरदेवी रामबिलास बाहेती परिवार के गोविंद बाहेती करेंगे। शाम को 6 बजे मुख्य यजमान झूले की पूजा करेंगे।
फूलसेवा, प्रसादसेवा के यजमान दिलीप सारडा, ओम बंग, रामरतन सारडा, डॉ. कैलाश तापडिया पूजा करेंगे। सावन झूला के दर्शन शाम 7 बजे से 10 बजे तक भक्तों को होंगे। सावनझूला निमित्त विशाल मंडप का निर्माण किया गया है। लाइटिंग व फूलों से मंदिर परिसर सजाया गया है | मैनेजिंग ट्रस्टी पवन पोद्दार ने सभी सावन झूलोत्सव के दर्शन का लाभ लेने की अपील की है |
सफलतार्थ रतनकुमार पोद्दार, आनंद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पुष्पादेवी लोहिया , ब्रिन्देश अग्रवाल, सुंदर अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, दीपचंद खंडेलवाल परिवार, मुरारीलाल अग्रवाल, विमलकुमार अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, प्रेमप्रकाश दुबे, फूलवंतीदेवी अग्रवाल परिवार, अनिल सारडा, राकेश अग्रवाल, राजूभाई टांक, उमाकांत अग्निहोत्री प्रयासरत हैं।