नागपुर :- बीते चार दिनों से राशन दुकान की pos मशीन बंद है जिससे शहर के कई जरूरत मंद लाभार्थी अनाज से वंचित हो रखे है बीते चार दिनों से लोग अनाज के लिए राशन दुकानों के चक्कर अनाज के लिए लगा रहे है राशन दुकानदार और लोगो में जमके मुंह बजाई हो रहीं है संबंधित अधिकारी भी अपने कार्यालयों में उपलब्ध नहीं है चुनाव ड्यूटी का बहाना बताकर अपना अपना पल्ला झाड़ रहे है.
लोगो का कहना है की क्या मशीन के सर्वर की भी चुनाव ड्यूटी लगी है क्या सरकार की वोटिंग मशीन तो शुरू है परंतु हमारे अनाज की मशीन क्यू बंद कर रखे है यह सरासर अन्याय है.
मशीन का बार बार समस्या से लोगो का रोष सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है.उक्त समस्या का जल्द से जल्द जिला प्रशासन ने निराकरण नहीं किया तो एमओडीआई फाउंडेशन जनहित में न्यायालय में याचिका दायर कर गुहार लगाएगी,इससे होने वाले नुकसान के जिम्मेदार जिलाधिकारी नागपुर और FDO विनोद काले की होगी।