नागपुर :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय’ में सहभागी शिक्षार्थीओंका पथसंचलन शुक्रवार, 31 मई को शाम 6.25 बजे रेशिमबाग के स्मृति मंदिर परिसर से निकाला जाएगा। यह वर्ग का शुभारंभ 17 मई को हुआ था । इस वर्ग में देश के विभिन्न प्रान्त से 936 शिक्षार्थी सहभागी हुए है।
पुण्यश्लोक अहल्यादेवी होल्कर की 300वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर सक्करदरा चौक पर अहल्यादेवी की छवि को नमन किया जाएगा।
पहला पथसंचलन स्मृति मंदिर रेशिमबाग के मुख्य द्वार से निकलेगा और केशव द्वार, जनरल आवारी चौक, पक्वासा आयुर्वेदिक अस्पताल, हनुमान मंदिर, कमला नेहरू कॉलेज गेट नंबर 2, सक्करदरा चौक, गजानन चौक, हनुमान मंदिर मार्ग होते हुए स्मृति मंदिर रेशिमबाग में वापस आएगा।
दूसरा पथसंचलन रेशीमबाग द्वार क्रमांक 2 से निकलेगा। पुष्पांजलि अपार्टमेंट, वॉलीबॉल ग्राउंड, गजानन चौक, शिरभाते हॉस्पिटल, आराध्या ज्वैलर्स, तिरंगा चौक, सक्करदरा चौक, गजानन चौक, हनुमान मंदिर मार्ग होते हुए स्मृतिमंदिर रेशिमबाग में वापस आएगा ।
पथसंचलन का जगह जगह स्वागत करे, ऐसा आवाहन नागरिक बंधू-भगिनीयोंसे किया गया है ।