पारशिवनी :- तालुका मे कृर्षी विभाग पारशिवनी और अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के संयुक्त रूप से पारशिवनी के सुवरधरा गाव में जनभागीदारी के सहयोग कर बनराई बंधारा तयार किया गया।
सुवरधरा गांव मे कृषि मंडल अधिकारी सूरज शेंडे,कृषि सहायक रविन्द्र सोरमारे , प्रक्षेत्र अधिकारी सिद्धार्थ चांदेकर , दिनेश ताड़े द्वारा आज १८नवंबर को शुक्रवार को तालुका के तहत आईएनएमएच-125 के मौजा सुवरधरा गांव के युवाओं व सुवरधारा गांव के किसानों को जनभागीदारी से वनरई बांध के महत्व से अवगत कराया गया.
वनरई बांध के निर्माण में गांव की युवा पीढ़ी का बहुत बड़ा योगदान है। श्रमदान के माध्यम से किया गया कार्य गांव के भविष्य को उज्जवल करेगा और प्रेरणा बन सकता है।
युवा पीढ़ी और गांव के किसानों ने आज यह साबित कर उपस्थिति युवा वर्ग व किसानों युवाओं और किसान जिनमे राजकुमार मेश्राम, मोतीराम वासनिक, विकेश कुबरे, गुलाव अंबाजरे, पदमाकर राऊत, आशिष उईके, प्रमोद भलावी, गजानन राऊत, रुपेश गजभीये इत्यादि युवा किसान वर्ग व्दारा वनराई बंधारा बनाने में मदद की।