नागपूर :-वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के सहयोग से एक विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया। इस ध्यान सत्र में कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
सत्र में अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लेते हुए ध्यान अभ्यास किया। सत्र के दौरान प्रतिभागियों को ध्यान के लाभों और व्यावहारिक तकनीकों की जानकारी दी गई, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त होगा। इस सत्र का उद्देश्य स्वास्थ्य, मानसिक स्पष्टता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना था। ध्यान और योग जैसे प्राचीन अभ्यासों के माध्यम से तनाव प्रबंधन और कार्यस्थल पर उत्पादकता बढ़ाने की यह पहल सराहनीय साबित होगी।
उल्लेखनीय है कि, 6 दिसंबर 2024 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया। भारत ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।