विजयी विश्व तिरंगा प्यारा : झंडा ऊंचा रहे हमारा
नागपुर – टीम वेकोलि ने आज राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2022) समारोह सोल्लास मनाया। कम्पनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने परेड की सलामी ली। तिरंगा ध्वज फहराने के बाद उन्होंने कर्मियों को सम्बोधित किया।
श्री मनोज कुमार ने कर्मियों का आह्वान किया कि देश की ऊर्जा-ज़रुरतों की पूर्ति के लिए कोयला-उत्पादन और प्रेषण का लक्ष्य हासिल करें। इसमें सेफ़्टी और कोयले की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि, टीम वेकोलि ने अपने स्थापना काल से अब तक के एक वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक 50.4 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है। सभी से कोरोना टीका लगवाने की अपील भी उन्होंने की।
समारोह में निदेशक तकनीकी श्री अजित कुमार चौधरी, सीवीओ श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (चयनित) श्री जे पी द्विवेदी तथा संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्यगण, विभागाध्यक्ष एवं वेकोलि परिवार के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित रहे।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कंपनी के यू-ट्यूब चैनल @Western Coalfields Limited पर किया गया।