वेकोलि में गणतंत्र दिवस सोल्लास संपन्न

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा : झंडा ऊंचा रहे हमारा

नागपुर – टीम वेकोलि ने आज राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2022) समारोह सोल्लास मनाया। कम्पनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने परेड की सलामी ली। तिरंगा ध्वज फहराने के बाद उन्होंने कर्मियों को सम्बोधित किया।

श्री मनोज कुमार ने कर्मियों का आह्वान किया कि देश की ऊर्जा-ज़रुरतों की पूर्ति के लिए कोयला-उत्पादन और प्रेषण का लक्ष्य हासिल करें। इसमें सेफ़्टी और कोयले की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि, टीम वेकोलि ने अपने स्थापना काल से अब तक के एक वित्तीय वर्ष  में सबसे अधिक 50.4 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है। सभी से कोरोना टीका लगवाने की अपील भी उन्होंने की।

समारोह में निदेशक तकनीकी श्री अजित कुमार चौधरी, सीवीओ श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (चयनित) श्री जे पी द्विवेदी तथा संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्यगण, विभागाध्यक्ष एवं वेकोलि परिवार के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित रहे।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कंपनी के यू-ट्यूब चैनल @Western Coalfields Limited पर किया गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

राष्ट्रवादी कार्यालयात प्रजासत्ताक दिन साजरा ; प्रजासत्ताक राज्य बलवान करण्याचा कार्यक्रम आपल्यासमोर हवा - दिलीप वळसेपाटील

Wed Jan 26 , 2022
मुंबई दि. २६ जानेवारी – भारताच्या ७३ व्या प्रजासत्ताक दिनानिमित्त राष्ट्रवादीच्या मुंबई कार्यालयात खासदार सुप्रियाताई सुळे तर प्रदेश कार्यालयात युवा नेते रोहित पाटील यांच्या हस्ते आज ध्वजारोहण करण्यात आले. यावेळी गृहमंत्री दिलीप वळसे पाटील यांनी भारतीय प्रजासत्ताक दिनाच्या सर्वांना शुभेच्छा दिल्या. स्वातंत्र्य मिळाल्यानंतर जी राज्य घटना मिळाली त्या राज्यघटनेतील तरतुदीचे पालन करणे त्यासाठी आग्रही राहणे आणि वेळप्रसंगी लढाई करणे यातून […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!