वेकोलि में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज दिनांक 28.10.2024 को सतर्कता जागरूकता की शपथ के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का शुभारंभ हुआ। वेकोलि मुख्यालय में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि जे. पी. द्विवेदी, सीएमडी, वेकोलि ने कर्मियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त/कार्मिक) बिक्रम घोष तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे की प्रमुख उपस्थिति रही।

स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता तथा ईमानदारी वेकोलि के मूल सिद्धांत है तथा इन्हें बल प्रदान करने हेतु सतर्कता विभाग निरंतर कार्यशील रहता है। उन्होंने बताया कि मुख्य सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार वेकोलि में 16 अगस्त से 15 नवंबर, 2023 तक 3 माह विशेष सतर्कता जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत कैपेसिटी बिल्डिंग, प्रणालीगत सुधार, सर्कुलर/नियमों का अद्यतनीकरण, शिकायतों का निपटान आदि पर कार्य किए जा रहे है।

वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईमानदारी भारत देश की संस्कृति का अविभाज्य अंग है तथा इस सिद्धांत को अपना कर ही हम आगे बढ़ सकते है। उन्होंने कहा कि कंपनी के दैनिक कार्यों में पारदर्शिता तथा ईमानदारी बरतने से न केवल हम कार्य को नियमानुसार पूर्ण करते है बल्कि राष्ट्र के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाते है। उन्होंने हर सप्ताह किए जा रहे विविध एसओपी के कार्यान्वयन की मोनिटरिंग के प्रयास को सराहा। उन्होंने आह्वान किया कि सभी निवारक सतर्कता के सिद्धांतों को अपनाते हुए अपना कार्य जागरूकता पूर्वक करें।

इस अवसर पर अतिथियों ने ‘सतर्कता गैलरी’ का उद्घाटन किया। इसमें सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताएं के साथ ही वेकोलि की उपलब्धियाँ आदि की तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया।

अवसर विशेष के लिए प्राप्त माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,  उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के संदेश का वाचन महाप्रबंधक सर्वश्री दिपक रेवतकर, डी के चौधरी, नील पुरुषोत्तम एवं बी. के. श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन अनुपमा टेंभुरर्निकर, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) ने किया। समारोह में विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यूट्यूब के सीधे प्रसारण के माध्यम से सभी क्षेत्रों से टीम वेकोलि के सदस्य भी बड़ी संख्यामें इस कार्यक्रम से जुडे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अन्नामृत द्वारा शालेय पोषण में प्रति माह एक दिन गेहूं की रोटी

Mon Oct 28 , 2024
– म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ.अभिजीत चौधरी द्वारा रोटी बनाने की मशीन का शुभारम्भ। नागपूर :-अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापकाचार्य ए. सी. भक्ति वेदान्त स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य श्री ल लोकनाथ स्वामी महाराज के निर्देशन में रामानुज नगर, कलमना मार्केट भरतवाड़ा रोड पर निर्मित   स्वर्णलता एवं गोविंद दासजी सर्राफ (तुमसरवाले) सेंट्रलाइज्ड किचन में ऑटोमैटिक गेहूं की रोटी बनाने […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!