नागपुर :- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पूर्व राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ विकास महात्मे और द.पू.म रेलवे के जेडआरयूसीसी (जोनल रेलवे उपभोक्ता व सलाहकार समिति) सदस्य विजय धवले की मांग के आधार पर नागपुर-बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस को स्टेशन के प्लेटफार्म 8 से परिचालन की संभावनाओं के निर्देश दिये थे। निर्देश मिलते ही मध्य रेल नागपुर मंडल द्वारा उक्त वंदेभारत एक्सप्रेस को प्लेटफार्म 8 से चलाना शुरू कर दिया गया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा रेल यात्रियों को होगा क्योंकि अब वे कार टू कोच की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इससे बुजुर्ग और महिला यात्रियों को भारी भरकम लगेज लेकर प्लेटफार्म 7 की दौड़ नहीं लगानी होगी जहां खानपान की कोई सुविधा नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इससे ना केवल यात्रियों को कार टू कोच की सुविधा मिलेगी, बल्कि प्लेटफार्म 8 का उपयोग भी बढ़ेगा। कोविड काल से पहले इस प्लेटफार्म से हर दिन 17 से 19 ट्रेनें गुजरती थी जो अब घटकर 8 से 9 रह गई है। दूसरी तरफ, देश की शान बन चुनी वंदेभारत एक्सप्रेस को सुविधाहीन प्लेटफार्म 7 से परिचालन, महंगी टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के साथ खिलवाड़ से कम नहीं था। यात्रियों की परेशानियों की समझते हुए पूर्व सांसद डॉ. महात्मे और जेडआरयूसीसी सदस्य धवले ने विगत 16 मई को दिल्ली जाकर यह मुद्दा रेलमंत्री वैष्णव के समक्ष रखा था। वैष्णव ने इस रेल यात्री की सुविधा में अड़ंगा मानते हुए तुरंत उचित बदलाव की संभावनायें तलाशने के निर्देश दिये थे। निर्देश के 72 घंटों के भीतर ही वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन प्लेटफार्म 7 से हटाकर प्लेटफार्म 8 से किया जाने लगा है। डॉ . महात्मे व धवले ने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा मध्य रेल नागपुर मंडल का अभिनंदन किया।
गौरतलब हैं कि नागपुर -बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की जगह अस्थायी रूप से तेजस एक्सप्रेस 14 मई से चलाई गई थी ,लेकिन कम आक्यूपेंसी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस बंद होने की अफवाह फैली गई। जिसके बाद पूर्व सांसद डॉ. महात्मे और जेडआरयूसीसी सदस्य धवले ने विगत 16 मई को रेल मंत्री वैष्णव से रेल भवन ,दिल्ली में भेंट कर नागपुर -बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को पुनः शुरू कर प्लेटफॉर्म 8 से परिचालित करने का निवेदन किया था ,रेल मंत्री ने तत्काल निर्देश देकर 17 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कराई थी। रेल मंत्री को पूर्व सांसद डॉ. महात्मे और जेडआरयूसीसी सदस्य धवले ने बताया था कि प्लेटफॉर्म 7 पर खानपान का एक भी स्टाल नहीं है, देश की प्रीमियम ट्रेन के यात्रियों को भारी सामान के साथ ब्रिज पर चढ़कर करीब 300 मीटर पैदल चलने के बाद प्लेटफॉर्म-7 पर पहुंचना पड़ता है। बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। प्लेटफॉर्म-8 पर कार टू कोच की सुविधा होने यात्रियों को परेशानी नहीं होंगी । जिस पर रेल मंत्री वैष्णव ने तुरंत अधिकारियों से को वंदे भारत एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म-8 से चलाने की संभावनाओं पर गौर करने निर्देश दिए थे।